17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद विधायक के पुत्र ने किया सरेंडर

गया : गया जिले के बथानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमले के आरोपित व अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव ने शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसजेएम) संपत कुमार की अदालत में सरेंडर किया. एसजेएम ने बथानी थाना कांड संख्या […]

गया : गया जिले के बथानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) परिसर में चिकित्सक डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमले के आरोपित व अतरी की राजद विधायक कुंती देवी के बेटे रंजीत यादव ने शुक्रवार को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसजेएम) संपत कुमार की अदालत में सरेंडर किया.
एसजेएम ने बथानी थाना कांड संख्या 13/16 में दर्ज धाराओं के आधार पर दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आरोपित रंजीत को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल भेजने का आदेश पुलिस को दिया.
वरीय अधिवक्ता शकील अहमद खान ने बताया कि विधायक के बेटे ने एसजेएम के समक्ष सरेंडर किया. कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेजने का आदेश दिया है. पूरे मामले की मॉनीटरिंग डीआइजी रत्न संजय और एसएसपी गरिमा मलिक कर रहे हैं. अब बथानी पुलिस रंजीत यादव को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रिमांड पर लेने के बाद ही पुलिस पदाधिकारी उससे घटना से संबंधित पूछताछ करेंगे. इस मामले के एक आरोपित रामबली यादव को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
अज्ञात लोगों की पहचान करने में जुटी एसआइटी
एसएसपी गरिमा मलिक ने नीमचक बथानी के डीएसपी विद्यासागर के नेतृत्व में गठित एसआइटी अब उन पांच लोगों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने 27 जनवरी की रात बथानी पीएचसी में डॉ सिन्हा पर जानलेवा हमला किया था.
डीएसपी ने बताया कि डॉ सिन्हा ने विधायक के बेटे रंजीत यादव, माधोबिगहा के रहनेवाले रामबली यादव व पांच अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी है. इनमें एक आरोपित रामबली यादव गिरफ्तार हो चुका था और शुक्रवार को आरोपित रंजीत यादव ने सरेंडर किया. अब इस कांड में शामिल पांचों अज्ञात लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
क्या है मामला
बथानी स्थित पीएचसी में 27 जनवरी की रात विधायक के बेटे रंजीत यादव ने अपने साथियों के साथ डॉ सत्येंद्र कुमार सिन्हा पर जानलेवा हमला किया था. साथ ही, रजिस्टर फाड़ दिया था और डॉक्टर के पास से सोने की दो अंगूठियां व चेन छीन ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें