10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतियात्रा से शुरू हुआ बौद्ध महोत्सव का दूसरा दिन

शांतियात्रा से शुरू हुआ बौद्ध महोत्सव का दूसरा दिनबोधगया. बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन विश्वशांति के लिए शांतियात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति से हुई, जबकि समापन महाबोधि मंदिर में हुआ. यात्रा में डीएम कुमार रवि, डीडीसी संजीव कुमार, बीटीएमसी सचिव एन दोरजी, बौद्ध भिक्षु, […]

शांतियात्रा से शुरू हुआ बौद्ध महोत्सव का दूसरा दिनबोधगया. बोधगया में आयोजित बौद्ध महोत्सव के दूसरे दिन विश्वशांति के लिए शांतियात्रा निकाली गयी. यात्रा की शुरुआत सुबह सात बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति से हुई, जबकि समापन महाबोधि मंदिर में हुआ. यात्रा में डीएम कुमार रवि, डीडीसी संजीव कुमार, बीटीएमसी सचिव एन दोरजी, बौद्ध भिक्षु, इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौसिंल की महासचिव किरण लामा, मेडिटेशन सेंटर के 50 बाल बौद्ध लामा व अन्य शामिल हुए. शांतियात्रा में शामिल सभी लोगों के हाथों में पंचशील पताका था. अद्भुत है एक-दूसरे के कल्याण की कामना : डीएम महाबोधि मंदिर में की गयी सर्वधर्म प्रार्थनाफोटो-संवाददाता, बोधगयाबौद्ध महोत्सव के दौरान सोमवार को महाबोधि मंदिर परिसर में बोधिवृक्ष के नीचे सर्वधर्म प्रार्थना की गयी. डीएम कुमार रवि ने कहा कि समाज में आपसी भाईचारे, शांति व साैहार्द के लिए सभी धर्मों के लोग एक साथ आये हैं, यह अद्भुत है. उन्होंने इस पहल की सराहना की. प्रार्थना सभा में शामिल विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज में सभी को समान अधिकार प्राप्त है, हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. समाज का विकास करने के लिए सभी को एक-दूसरे के धर्माें का आदर व सम्मान करना चाहिए. प्रार्थना सभा में सनातन धर्म के महंत रमेश गिरि, इसलाम धर्म से प्रोफेसर बदीउज्जमां, इसाई धर्म की सिस्टर कविता, जैन धर्म के प्रदीप कुमार जैन, सिख धर्म के सरदार करनैल सिंह के अलावा फादर जोश, ब्रह्मा कुमारी, भंते चालिंदा व अन्य शामिल हुए. सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन इंटरफेथ फोरम के सचिव एएच खान ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें