गया: सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में सोमवार को एफआइआर दर्ज होने के बाद निगमकर्मियों ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय किया है. कर्मचारियों ने मारपीट की घटना की प्राथमिकी चंदौती थाने में दर्ज करायी.
इसके बाद कार्यालय पहुंचे कर्मचारियों से डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर प्रकाश कुमार व सफाई पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने हड़ताल समाप्त कराने के लिए बातचीत की. इस दौरान कर्मचारियों ने कूड़ा फेंकने को लेकर हर रोज होने वाले विवाद को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाये जाने की मांग की. कर्मचारी नेता अमृत प्रसाद ने बताया कि उन्होंने कचरा फेंकने के दौरान सुरक्षा के इंतजाम कराये जाने की मांग रखी, जिसे नगर निगम ने स्वीकार कर लिया.
इसके बाद अधिकारियों ने जिलाधिकारी व एसएसपी को इस संबंध में पत्र लिखने की बातें कहीं. श्री प्रसाद ने बताया कि निगम की ओर से चार जगहों पर कूड़ा फेंकने का आदेश निर्गत किया गया है. इसमें कॉटन मिल रोड, कटारी हिल रोड, गांधी मैदान चर्च के पीछे व नइली शामिल है. इन जगहों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये जाने चाहिए.