19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खात्मे तक अभियान: डीजी

गया: एक दिवसीय दौरे पर गया आये सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के डीजी (महानिदेशक) प्रकाश मिश्र ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर के पास औरंगाबाद के कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के संदर्भ में कहा कि जवानों ने साहस दिखाते हुए पांच नक्सलियों को मार गिराया है. उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही, […]

गया: एक दिवसीय दौरे पर गया आये सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के डीजी (महानिदेशक) प्रकाश मिश्र ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर के पास औरंगाबाद के कोबरा पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के संदर्भ में कहा कि जवानों ने साहस दिखाते हुए पांच नक्सलियों को मार गिराया है. उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. साथ ही, माओवादियों के विरुद्ध कोबरा व सीआरपीएफ का अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक उनका खात्मा नहीं हो जाये.

उन्होंने समाज की मुख्यधारा से भटक कर नक्सलवाद का दामन थाम चुके लोगों को नसीहत दी कि वे वापस घर लौट जायें. ऑपरेशन ‘विश्वास’ के तहत सीआरपीएफ लगातार अभियान चला रही है. यह अभियान काफी सफल हुआ है. डीजी से सवाल किया गया कि भाकपा-माओवादी संगठन के लड़ाकू दस्ते के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कांबिंग आॅपरेशन शुरू करने के लिए योजना बनाती है और कोबरा से जवानों की मांग की जाती है, तो वहां से सिर्फ 60 या 70 जवान ही उपलब्ध कराये जाते हैं, जबकि बाराचट्टी के बरवाडीह स्थित मुख्यालय में कोबरा के करीब 1100 जवानों की पोस्टिंग की गयी है. इस सवाल पर डीजी असहज दिखे. उन्होंने कहा कि ऐसा भी होता है क्या. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता होगा, जितने जवानों की आवश्यकता होती होगी, उतने ही जवान कांबिंग ऑपरेशन में भेजे जाते होंगे.

डीजी ने किया पिंडदान : शुक्रवार की सुबह विष्णुपद मंदिर में डीजी ने अपने पितरों को पिंडदान व फल्गु नदी में तर्पण किया. पंडा हीरानाथजी दाढ़ीवाले व पंडित अनुज मिश्र ने पिंडदान से संबंधित कर्मकांड कराया और पिंडदान व विष्णुपद मंदिर से जुड़ी ऐतिहासिकता के बारे में जानकारी दी. उन्होंने डीजी को विष्णुपद चिह्न भेंट किया. कर्मकांड को बेहतर तरीके से कराने को लेकर डीजी ने उनके प्रति आभार जताया. विष्णुपद मंदिर से लौटने के बाद डीजी सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचे और वहां अधिकारियों के साथ बैठक की. वहां से वह औरंगाबाद के लिए रवाना हो गये.
महाबोधि मंदिर में भी की पूजा-अर्चना : औरंगाबाद से लौटने के बाद डीजी बोधगया पहुंचे और वहां महाबोधि मंदिर में भी पूजा-अर्चना की.
उन्होंने मंदिर परिसर का मुआयना किया व साथ रहे बोधगया के डीएसपी रविशंकर प्रसाद व बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार से मंदिर की सुरक्षा से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान सीआरपीएफ व कोबरा के कई अधिकारी साथ थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें