ओवरलोडेड गाड़ियों के खिलाफ सड़क पर उबालफोटो–घाघर गांव के पास रोड जाम किये लोग.प्रतिनिधि, शेरघाटीघाघर गांव के लोगों ने शनिवार को ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन व धूल उड़ने से हो रही परेशानी से आजिज आकर हंटरगंज–शेरघाटी मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. करीब पांच घंटे बाद कुछ अधिकारियों के आने व समझाने के बाद मामला शांत हुआ. उल्लेखनीय है कि झारखंड के नावाडीह गांव के नजदीक पत्थर प्लांट के हाइवा व ट्रक घाघर होते हुए दूसरे जगहों पर जाते हैं. इस कारण हंटरगंज–शेरघाटी रोड पूरी तरह बदहाल हो गया है. ओवरलोडेड वाहनों के आने-जाने से धूल उड़ती है. इससे नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जमुना पासवान, अनिल सिंह, राहत खान, हारुण साह, अमरेश सिंह, फरीद आलम, इंदल चौधरी व अन्य ने बताया कि धूल के कारण घर में बना हुआ खाना खराब हो जाता है. सांस लेने में तकलीफ होती है. बच्चों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. करीब पांच घंटे के बाद कंपनी के मैनेजर ने अपने नेतृत्व में सड़क पर पानी छिड़कवाया और लोगों को आश्वासन दिया कि ओवरलोडेड गाड़ियां नहीं चलेंगी. सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव होता रहेगा. इसके बाद ग्रामीणों व कंपनी के मैनेजर में समझौता हुआ व गाड़ियों का परिचालन शुरू हो पाया. बीएसएनएल की 24 बैटरियां चोरी, घेरे में तकनीशियन शेरघाटी. दरियापुर गांव के नजदीक चोरों ने बीएसएनएल टावर मशीन में लगी 24 बैटरियों की चोरी कर ली. तकनीशियन विवेक कुमार ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी है. उन्होंने चोरी का समय करीब डेढ़ बजे बताया और पुलिस को चोरी की सूचना सुबह करीब साढ़े चार बजे दी. पता चला है कि पिछले साल अगस्त में भी यहां से बैटरी चोरी चली गयी थी. इधर, पुलिस की जांच के घेरे में तकनीशियन का ही नाम आ रहा है. पुलिस का मानना है कि 24 बैटरी को चुराने के लिए किसी चार पहिए वाहन का इस्तेमाल किया गया होगा और लादने में भी आधे-एक घंटे का समय लगा होगा. पुलिस का कहना है कि टावर में अलार्म है, जो रात में गेट छूने पर तकनीशियन के मोबाइल पर मैसेज भेजता है. पुलिस ने बताया कि तकनीशियन ने पुलिस को पहले क्यों नहीं जानकारी दी. घाघर में आग से हजारों का धान राख शेरघाटी. घाघर में शुक्रवार की रात खलिहान में आग लगने से हजारों रुपये के धान जल गये. पता चला है कि बनवारी प्रसाद के खलिहान में देर रात आग लग गयी. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, पर कोई फायदा नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित ने मुआवजे के लिए अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी को आवेदन दिया है.बुढ़िया नदी के किनारे शराब की दो भट्ठियां ध्वस्त शेरघाटी. पुलिस ने शनिवार को बुढ़िया नदी के किनारे दो अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त कर दीं. हालांकि, धंधेबाजा पुलिस की गिरफ्त में नहीं आये. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़े पैमाने पर बुढ़िया नदी के किनारे अवैध शराब का निर्माण कर रहे हैं. इस पर पुलिस अफसर धर्मवीर कुमार व भोला प्रसाद सिंह ने छापेमारी कर दो भट्ठियों को तोड़ डाला और सैकड़ों लीटर शराब बहा दिया. धान के पैसे के लिए चक्कर काट रहे किसान शेरघाटी. धान क्रय केंद्र नहीं खोले जाने से प्रखंड के किसान कथित तौर पर औने–पौने दाम पर धान बेच रहे हैं. इतना ही नहीं, करीब आधा दर्जन किसानों को पिछले साल का बकाया पैसा भी नहीं मिला है. किसान पैक्सों, राइस मिलों व प्रखंड कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं. घाघर के शंभु सिंह ने पिछले साल 56 क्विंटल धान ढाब-चिरैंया पैक्स को बेचा था, लेकिन अब तक उसके पैसे नहीं मिले. यही हाल ढाब-चिरैंया के कपिलदेव यादव, उमेश यादव, उपेंद्र चौहान, मदन यादव, भगत यादव व अन्य का है. इनमें से किसी ने एसएफसी को धान बेचा, तो किसी ने पैक्स को. लेकिन, पैसे किसी को नहीं मिले. पता चला है कि रंजीत सिंह नामक एक किसान ने तो अपना 125 क्विंटल धान 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच दिया. इस साल भी वही हाल है. इधर, सहायक निबंधक बाबू रजा ने बताया कि उक्त किसानों का धान नहीं खरीदा गया था. उन्होंने अपनी मरजी से राइस मिल में धान गिरा दिया था.
BREAKING NEWS
ओवरलोडेड गाड़ियों के खिलाफ सड़क पर उबाल
ओवरलोडेड गाड़ियों के खिलाफ सड़क पर उबालफोटो–घाघर गांव के पास रोड जाम किये लोग.प्रतिनिधि, शेरघाटीघाघर गांव के लोगों ने शनिवार को ओवरलोडेड वाहनों के परिचालन व धूल उड़ने से हो रही परेशानी से आजिज आकर हंटरगंज–शेरघाटी मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. करीब पांच घंटे बाद कुछ अधिकारियों के आने व समझाने के बाद मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement