12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम ऐसा करें, जिसे याद रखे दुनिया : वीसी

काम ऐसा करें, जिसे याद रखे दुनिया : वीसीफोटो- बोधगया 01- शाेकसभा में संबोधित करते कुलपति प्रो एम इश्तियाक.पूर्व कुलपति प्रो पी दयाल के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि हमें अपने जीवनकाल में ऐसा काम करना चाहिए, जिसे दुनिया उसे हमेशा याद रखे. यहां […]

काम ऐसा करें, जिसे याद रखे दुनिया : वीसीफोटो- बोधगया 01- शाेकसभा में संबोधित करते कुलपति प्रो एम इश्तियाक.पूर्व कुलपति प्रो पी दयाल के निधन पर दी गयी श्रद्धांजलि संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने कहा कि हमें अपने जीवनकाल में ऐसा काम करना चाहिए, जिसे दुनिया उसे हमेशा याद रखे. यहां जो आया है, उसे एक दिन अवश्य जाना है. यह जीवन का मूल मंत्र है. नववर्ष के पहले दिन खुले विश्वविद्यालय में आधे दिन तक कामकाज होने के बाद एमयू के पूर्व कुलपति प्रो पी दयाल के निधन पर आयोजित शोक सभा में वीसी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने डॉ दयाल के कृत्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह जब पटना कॉलेज के प्राचार्य थे, तब कॉलेज की ख्याति चरम पर थी. कॉलेज में अनुशासन के साथ-साथ विकास व शैक्षणिक स्तर भी अन्य कॉलेजों से काफी बेहतर था. उनके कार्यकाल में पटना काॅलेज के छात्र-छात्राओं को सम्मान के नजरिये से देखा जाता था. उन्होंने कहा कि डॉ दयाल जाने-माने भूगोलवेत्ता थे, भूगोल विषय में उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. इसके बाद कुलपति ने एमयू प्रशासन की ओर से शोकपत्र पढ़ा व मौजूद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर स्व दयाल की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की, उन्हें श्रद्धांजलि दी. शोकसभा में एमयू के डीएसडब्ल्यू सह प्रभारी कुलसचिव डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव, सीसीडीसी प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा, कॉलेज निरीक्षक डॉ सुशील कुमार, डॉ शैलेंद्र कुमार, एमयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश, महासचिव डॉ पीएन उपाध्याय व अन्य शिक्षक और कर्मचारी शामिल हुए. शोकसभा के बाद एमयू को बंद कर दिया गया. उल्लेखनीय है कि स्व प्रो(डॉ) पी दयाल तीन अगस्त 1975 से 23 सितंबर 1977 तक एमयू का कुलपति के रूप में कार्य किया था. पिछले दिनों उनका निधन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें