इलाज के बदले क्लर्क को मिला दुर्व्यवहार ! फोटो-गुरुआ प्रखंड कार्यालय में क्लर्क हैं मोहम्मद राशिद जावेद बीडीओ ने पीएचसी के कर्मचारियों को लगायी फटकारप्रतिनिधि, गुरुआप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), गुरुआ में गुरुवार को इलाज कराने गये गुरुआ प्रखंड कार्यालय के क्लर्क मोहम्मद राशिद जावेद के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. उन्होंने इसकी सूचना बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय व सिविल सर्जन को दी. इस बीडीओ ने पीएचसी के कर्मचारियों को फटकार लगायी.इस संबंध में क्लर्क मो राशिद जावेद ने बताया कि गुरुवार को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरुआ में इलाज कराने गये थ. दिन के 11 बजे तक पुरजा नहीं कटा, तो उन्होंने फोन पर इसकी सूचना बीडीओ व सिविल सर्जन को दी. इसके कुछ मिनट बाद स्वास्थ्यकर्मी आये और उनके साथ दुर्व्यवहार किया. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को बताने की कोशिश की कि वह गुरुआ प्रखंड कार्यालय के स्टाफ हैं, लेकिन वे लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद वह प्रखंड कार्यालय जाकर बीडीओ को पूरी बात बतायी. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि क्लर्क द्वारा दी गयी जानकारी के बाद वह पीएचसी गये और स्थिति से अवगत होते हुए स्वास्थ्यकर्मियों को फटकार लगायी और आगाह किया कि वे लोग समय का ध्यान रखें. समय के अनुसार ही ड्यूटी करें, अन्यथा दूसरी बार ऐसी सूचना मिली, तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इधर, पीएचसी के प्रभारी डॉ परवेज अफजल ने बताया कि क्लर्क के साथ एेसी कोई घटना नहीं हुई. बिजली कटने के बाद जनरेटर चलाने में थोड़ी देर हो गयी, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई.सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षकों को शो कॉजबीएलटीएफ की बैठक में दिया गया कई निर्देशफोटोप्रतिनिधि, गुरुआप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गुरुआ में गुरुवार को बीएलटीएफ की बैठक हुई, जिसका नेतृत्व बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने की. बीडीओ ने बताया कि बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के अलावा दो महिला पर्यवेक्षक अनुपस्थित रहीं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अलावा बैठक में 17 से 21 जनवरी तक चलनेवाले पोलियो उन्नमूलन अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. इस दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि कामकाज में लापारवाही बरतनेवालों पर कड़ी कार्रवाई की की जायेगी. उन्होंने बताया कि पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को बेहतर तरीके से चलाने के लिए समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि कोई परेशानी न हो. इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ परवेज अफजल, डॉ धनंजय कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.महिलाओं को मिले पारिवारिक लाभ के चेकगुरुआ. प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को आधा दर्जन महिलाओं को पारिवारिक लाभ के चेक बांटे गये. बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय ने बताया कि शेरघाटी अनुमंडल कार्यालय से स्वीकृति मिलने के बाद लाभुकों में पारिवारिक लाभ के चेक बांटे गये. बीडीओ व सीओ ने बांटे कंबल फोटो-गुरुआ. बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय व सीओ रेमिश केरकेट्टा ने गुरुवार को कई गांवों के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि अनुमंडल से प्राप्त कंबलों को गुरुआ बाजार, हब्बीपुर, भूइंयाबिगहा, नदौरा व भूइंया टोली आदि गांवोें के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गये. सभी लोगों को नये साल की बधाई भी दी गयी. इस अवसर पर प्रखंड व अंचल कार्यालयों के कर्मचारी भी मौजूद थे.एटीएम कार्ड से पैसा निकालनेवाले का सुराग नहींगुरुआ. हब्बीपुर गांव के रहनेवाले योगेेंद्र पासवान के खाते से एटीएम कार्ड के जरिये कई बार पैसा निकल चुका है, लेकिन अब तक उक्त अज्ञात व्यक्ति का पता नहीं चला है. योगेंद्र पासवान ने इसकी सूचना पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक को देकर जांच की मांग की है. इस संबंध में शाखा प्रबंधक सुधीर प्रसाद ने बताया कि एटीएम कार्ड व उसका पासवर्ड योगेंद्र के पास हैं. ऐसे में कौन व्यक्ति पैसा निकाल रहा है, यह तो उन्हें ही पता होगा. इसमें बैंक क्या कर सकता है.
इलाज के बदले क्लर्क को मिला दुर्व्यवहार !
इलाज के बदले क्लर्क को मिला दुर्व्यवहार ! फोटो-गुरुआ प्रखंड कार्यालय में क्लर्क हैं मोहम्मद राशिद जावेद बीडीओ ने पीएचसी के कर्मचारियों को लगायी फटकारप्रतिनिधि, गुरुआप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी), गुरुआ में गुरुवार को इलाज कराने गये गुरुआ प्रखंड कार्यालय के क्लर्क मोहम्मद राशिद जावेद के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला सामने आया है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement