11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज शुरू होगा प्रभात खबर का न्यू इयर फन फेस्ट

गया: नये साल के स्वागत के लिए तैयार लोग अब इसकी उल्टी गिनती दिन नहीं, घंटे में ही कर रहे हैं. सेलिब्रेशन के लिए जिनके पास खास प्लान है, उनकी तो मानो दिल की धड़कन भी अब तेज हो गयी है. प्रभात खबर भी पीछे नहीं है. पर, इस संस्थान की तैयारी केवल अपने लिए […]

गया: नये साल के स्वागत के लिए तैयार लोग अब इसकी उल्टी गिनती दिन नहीं, घंटे में ही कर रहे हैं. सेलिब्रेशन के लिए जिनके पास खास प्लान है, उनकी तो मानो दिल की धड़कन भी अब तेज हो गयी है. प्रभात खबर भी पीछे नहीं है. पर, इस संस्थान की तैयारी केवल अपने लिए नहीं, बल्कि पूरे शहर व समाज के लिए है. युवाओं और छात्र-छात्राओं के लिए है. कल 31 दिसंबर को ही शहर के गांधी मैदान में प्रभात खबर न्यू इयर फन फेस्ट का उद्घाटन होना है. लगातार पांच दिन चलने वाले इस आयोजन का विधिवत शुभारंभ अपराह्न तीन बजे मगध डीआइजी रत्न संजय के हाथों होगा.
आयोजकों के अनुसार, 31 दिसंबर को शुरू होनेवाला न्यू इयर फन फेस्ट नामक प्रभात खबर का यह आयोजन चार जनवरी तक जारी रहेगा. बताया गया है कि पिछले वर्ष भी इस तरह का आयोजन हुआ था, जिसे इस बार और व्यापक रूप दिया गया है. रोज सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम आठ बजे के बीच न्यू इयर फन फेस्ट में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम होंगे. इनमें मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रम भी शामिल हैं. न्यू इयर फन फेस्ट के लिए जो ढेर सारे कार्यक्रम तय किये गये हैं, उनमें लाइव कॉन्सर्ट, फन गेम्स, आर्केस्ट्रा आदि को भी जगह मिली है. इनके अतिरिक्त अन्य प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए भी कार्यक्रम रखे गये हैं. छात्र-छात्राओं का ध्यान रखते हुए ऊपरोक्त आयोजन में शैक्षणिक महत्व के भी कार्यक्रम होंगे. ऐसे आयोजनों के प्रति आमलोगों के आकर्षण को देखते हुए आयोजकों ने गांधी मैदान स्थित न्यू इयर फन फेस्ट कैंपस में प्रवेश पूर्णतया नि:शुल्क रखा है.

यहां कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा व पसंद के अनुसार पहुंच कर कार्यक्रमों का आनंद उठा सकता है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर के इस आयोजन को गृह प्रवेश, हंसराज पब्लिक स्कूल, युवराज रेस्टोरेंट व होटल बुद्धा, पार्वती व्हिकल्स (यामाहा), विजन फोर्स, विवेकानंद एएनएम ट्रेनिंग स्कूल, ज्ञानभारती रेसिडेंसियल कॉम्प्लेक्स और उज्ज्वल होम्स प्राइवेट लिमिलेट आदि का सहयोग प्राप्त है. इनके अतिरिक्त गिरधारी फोर्ड, रामनंदी ह्युंडै, सीमा ऑटोमोबाइल्स, कुसुम मोटर्स, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, जैनम ओर्नामेंट (गीतांजलि जेवेल्स), श्री एसके इंडस्ट्रीज, आर्या इंडस्ट्रीज, आशा फर्निचर, प्रमोद स्वीट्स, पेप्स इंडस्ट्रीज, वैष्णवी इंटरप्राइजेज, असमगोल्ड रॉयल टी, देवी इंटरप्राइजेज, नेहा बटरफ्लाइ टॉप बिस्कुट, सिद्धार्थ ट्रैक्टर्स, कल्याणी म्युजिकल्स व जेआर दीपू ऑटोमोबाइल्स जैसी व्यावसायिक संस्थाएं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार कर रही हैं, भी इस पांच दिवसीय आयोजन में भाग ले रही हैं.

हंसराज पब्लिक स्कूल के आयोजन : प्रभात खबर के ऊपरोक्तआयोजन को सहयोग कर रहे हंसराज पब्लिक स्कूल की तरफ से भी गांधी मैदान स्थित फन फेस्ट कैंपस में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नववर्ष के पहले ही दिन स्कूल की तरफ से एसे प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी, जो सुबह साढ़े 10 बजे से साढ़े 11 बजे तक जूनियर और अपराह्न साढ़े तीन से साढ़े चार तक सीनियर के लिए होंगी. इसी दिन जूनियर व सीनियर के लिए अलग-अलग ड्रॉइंग प्रतियोगिताएं भी होेंगी. दो जनवरी, 2016 को स्कूल की तरफ से जूनियर व सीनियर के लिए अलग-अलग निबंध प्रतियोगिताएं होंगी. इसी दिन मेंहदी प्रतियोगिता और साइंस एक्जीबिशन का भी आयोजन होगा.

तीन जनवरी को गांधी मैदान में चल रहे फन फेस्ट के मंच पर ही स्कूल द्वारा एेनुअल म्युजिकल फंक्शन होगा. यह दिन में एक बजे शुरू होकर रात के आठ बजे तक चलेगा. इसका उद्घाटन राज्य के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आलोक राज करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए सीआरपीएफ के आइजी शैलेंद्र कुमार, मगध डीआइजी रत्न संजय, गया के जिलाधिकारी कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक ने भी अपनी सहमति दी है. बताया गया है कि हंसराज पब्लिक स्कूल द्वारा प्रभात खबर न्यू इयर फन फेस्ट के मंच पर आयोजित तमाम प्रतियोगिताअों के परिणाम चार जनवरी, 2016 को गांधी मैदान में ही घोषित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें