आम आदमी की पहुंच से दूर है शिक्षा : कुशवाहा’बिहार में शिक्षा की बदहाली व छात्र आंदोलन की दिशा’ विषय पर हुआ सेमिनार संवाददाता, गयादिनों-दिन शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है. बिहार में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. शिक्षा की खरीद-फरोख्त तेजी से चल रही है. उक्त बातें गया कॉलेज में ‘बिहार में शिक्षा की बदहाली व छात्र आंदोलन की दिशा’ विषय पर आयोजित सेमिनार में आइसा के राज्य सचिव अजीत कुशवाहा ने कही. उन्होंने कहा कि आम आदमी योग्यता के बाद भी उच्च शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहा. देश में शिक्षा पर पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है. सेमिनार में आइसा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि राज्य सरकार को बिहार में जल्द-से-जल्द समान स्कूल प्रणाली लागू कर देना चाहिए. सरकार से समान शिक्षा प्रणाली लागू कराने के लिए छात्र आंदोलन की आवश्यकता है. इस मौके पर माले के जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष तेज करना होगा. आंदोलन के बिना कुछ भी हासिल नहीं हो पाता. शिक्षा के बिना समाज का विकास संभव नहीं है. सर्वसमाज विकास के लिए समान शिक्षा नीति लागू कर इसे सभी के लिए आसान बनाना होगा. इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रतिनिधि कुणाल किशोर, आइसा जिला सह संरक्षक विनोद कुमार चंद्रमणि, एेपवा की रीता वर्णवाल, आयुष कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, अमीषा कुमारी, लवली कुमारी, विपिन रंजन व रूपेश कुमार ने भी विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन आइसा जिला संयोजक विकास कुमार रंजन ने किया.
आम आदमी की पहुंच से दूर है शक्षिा : कुशवाहा
आम आदमी की पहुंच से दूर है शिक्षा : कुशवाहा’बिहार में शिक्षा की बदहाली व छात्र आंदोलन की दिशा’ विषय पर हुआ सेमिनार संवाददाता, गयादिनों-दिन शिक्षा आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है. बिहार में शिक्षा का व्यवसायीकरण हो गया है. शिक्षा की खरीद-फरोख्त तेजी से चल रही है. उक्त बातें गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement