निदेशक से हरी झंडी मिलने पर ही ट्रांसफर-पोस्टिंग : आरडीडीइफोटो10वीं व 12वीं की नियमित कक्षा नहीं चलानेवाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ होगी कार्रवाईसंवाददाता, गयामगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा (आरडीडीइ)उपनिदेशक कल्याणी कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक से हरी झंडी मिलने के बाद ही शिक्षक, लिपिक व चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग किये जा सकते हैं. उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए 10वीं व 12वीं की नियमित कक्षाएं संचालित करने का आदेश दिया. कक्षा नहीं चलाने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.गौरतलब है कि राजकीय व राजकीयकृत स्कूलों के आठ शिक्षक व शिक्षा विभाग के कार्यालयों समेत 20 कर्मचारियों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दे रखे हैं. इस बाबत आरडीडीइ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अनुमोदन के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पास भेज दिया. शिक्षा कार्यालयों व राजकीय हाइस्कूलों में कार्यरत थर्ड ग्रेड व फोर्थ ग्रेड के कर्मचारियों को एसीपी लाभ देने व सेवा संपुष्टि पर विचार-विमर्श किया गया. राजकीयकृत हाइस्कूलों में कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों को वरीय व प्रवरण वेतनमान में प्रोन्नति देने पर भी चर्चा की गयी. चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों को थर्ड ग्रेड में प्रोन्नति समेत राज्य सरकार के कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन पर भी चर्चा की गयी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि छात्र-छात्राओं का सिलेबस पूरा किये बगैर परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न कराना बेइमानी साबित होगी. उन्होंने सेंटअप (जांच) परीक्षा के बाद भी नियमित रूप से 10वीं व 12वीं का कक्षा संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. कमजोर विद्यार्थियों को चिह्नित कर उनके लिए विशेष (उपचारात्मक) कक्षाओं की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी वेबसाइट पर मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया है. इससे हर सप्ताह टेस्ट लिया जा सकता है, ताकि परीक्षा की बेहतर तैयारी करायी जा सके. एससीइआरटी व परीक्षा समिति के द्वारा नोट्स व रिविजन के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी मुहैया कराये गये हैं. चाहें तो छात्र-छात्राएं अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर इसका लाभ उठा सकते हैं.
निदेशक से हरी झंडी मिलने पर ही ट्रांसफर-पोस्टिंग : आरडीडीइ
निदेशक से हरी झंडी मिलने पर ही ट्रांसफर-पोस्टिंग : आरडीडीइफोटो10वीं व 12वीं की नियमित कक्षा नहीं चलानेवाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ होगी कार्रवाईसंवाददाता, गयामगध प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा (आरडीडीइ)उपनिदेशक कल्याणी कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक की. अध्यक्षता करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक से हरी झंडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement