बंदूक की जगह कलम से आयेगी शांति : एसएसपीफोटो- बोधगया 01- शांति मार्च में शामिल एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व छात्राएं.फ्लैग — पहल. जिले के नक्सलग्रस्त इलाकों में पुलिस की शांति स्थापित करने की कवायदबाराचट्टी व डुमरिया क्षेत्र की स्कूली बच्चियों ने निकाला शांति मार्च80 फुट बुद्ध मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक आयोजित हुई पदयात्राबोधिवृक्ष के नीचे एसएसपी, सिटी एसपी व छात्राओं ने की शांति प्रार्थना संवाददाता, बोधगया गया जिले के नक्सलग्रस्त इलाकों में बंदूक की गर्जना को कलम की ताकत से कम किया जायेगा. इन क्षेत्रों में शिक्षा की लौ जलायी जायेगी. विकास में पिछड़ चुके लोगों को मदद पहुंचा कर उन्हें समाज के मुख्यधारा में लाया जायेगा. ये बातें शुक्रवार को बोधगया में आयोजित शांति मार्च के दौरान नक्सलग्रस्त क्षेत्रों की स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने कहीं. इससे पहले एसएसपी ने छात्राओं को तिरंगा थमा कर 80 फुट बुद्ध मूर्ति से शांति मार्च की शुरुआत की. करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय कर शांति मार्च में शामिल छात्राएं, अधिकारी व अन्य लोग महाबोधि मंदिर पहुंचे, जहां बोधिवृक्ष के नीचे बैठ कर अमन-चैन की प्रार्थना की गयी. शांति मार्च में बाराचट्टी व डुमरिया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की 75 छात्राएं शामिल हुईं. इस मौके पर एसएसपी ने कहा कि नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के भटके लोगों को उन्हीं के बच्चे समाज की मुख्य धारा में शामिल होने का संदेश दे रहे हैं. गया पुलिस इन बच्चों के सपनों में रंग भरने का प्रयास कर रही है. उनहोंने कहा कि इन बच्चों के सपने भय के माहौल में साकार नहीं हो सकते. साथ ही, इन्हें विकास योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल सकता. इस दौरान एसएसपी ने छात्राओं से पूछा कि उनके क्षेत्र में पुलिस व नक्सली के बीच अक्सर गोलीबारी होते रहती है. क्या यह ठीक है? बच्चों ने एक स्वर से कहा- नहीं-नहीं. इस पर एसएसपी ने छात्राओं से कहा कि इसे खत्म करने के लिए आपको मन लगा कर पढ़ाई करनी होगी. महिला सिपाहियों की इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि कलम के दम पर बंदूक थामना होगा. शांति मार्च में सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल अभियान) मनोज कुमार यादव, डीएसपी रविशंकर प्रसाद, बोधगया थाने के इंस्पेक्टर नरेश कुमार, होटल एसोसिएशन, बोधगया के महासचिव सह होटल डेल्टा इंटरनेशनल के निदेशक संजय कुमार सिंह, एयरपोर्ट के कॉन्ट्रैक्टर दिलीप कुमार, बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार, यूकी इनोयू व अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हुए.
BREAKING NEWS
बंदूक की जगह कलम से आयेगी शांति : एसएसपी
बंदूक की जगह कलम से आयेगी शांति : एसएसपीफोटो- बोधगया 01- शांति मार्च में शामिल एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर व छात्राएं.फ्लैग — पहल. जिले के नक्सलग्रस्त इलाकों में पुलिस की शांति स्थापित करने की कवायदबाराचट्टी व डुमरिया क्षेत्र की स्कूली बच्चियों ने निकाला शांति मार्च80 फुट बुद्ध मूर्ति से महाबोधि मंदिर तक आयोजित हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement