मुक्त बंधुआ मजदूराें के पुनर्वास पर चर्चाफाेटाे-डीएम काे मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूराें के पुनर्वास के लिए 14 सूत्री मांगपत्र साैंपा गयाप्रतिनिधि, गयाअसंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, बिहार व राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण के साझा अभियान के तहत वर्ष 2014 व 2015 में उत्तर-प्रदेश के मिर्जापुर व लखनऊ और राजस्थान के जयपुर के कल-कारखानों से बड़ी संख्या में गया जिले के बंधुआ श्रमिकों को मुक्त कराया गया. इसमें मिर्जापुर से 31 परिवाराें के 104 सदस्याें, लखनऊ से 21 परिवाराें के 85 सदस्याें काे व जयपुर शहर से 500 से अधिक बंधुआ मजदूरों काे मुक्त कराया गया, जिन्हें अब तक पुनर्वासित नहीं किया गया है. धर्मसभा भवन में बुधवार काे आयाेजित कार्यक्रम में गया व अन्य जिलाें के स्वयंसेवी संस्थाआें, संगठनों व एक्शन एड की आेर से हुए कार्यक्रम में परिजनाें की उपस्थिति में मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास की मांग रखी गयी. इसके बाद डीएम काे मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूराें के पुनर्वास के लिए 14 सूत्री मांगपत्र साैंपा गया.
मुक्त बंधुआ मजदूरों के पुनर्वास पर चर्चा
मुक्त बंधुआ मजदूराें के पुनर्वास पर चर्चाफाेटाे-डीएम काे मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूराें के पुनर्वास के लिए 14 सूत्री मांगपत्र साैंपा गयाप्रतिनिधि, गयाअसंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, बिहार व राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण के साझा अभियान के तहत वर्ष 2014 व 2015 में उत्तर-प्रदेश के मिर्जापुर व लखनऊ और राजस्थान के जयपुर के कल-कारखानों से बड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement