घरेलू हिंसा रोकने में लोग निभाएं भूमिका : जिला जजफोटो-घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 व जेंडर विषय पर कार्यशाला आयोजितवरीय संवाददाता, गया जिला व्यवहार न्यायालय में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व महिला विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 व जेंडर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक प्राधिकार के अध्यक्ष रामश्रेष्ठ राय ने दीप जला कर किया. कार्यशाला में जिला जज ने कहा कि घरेलू हिंसा रोकने में सभी लोग अपनी भूमिका निभाएं. घरेलू हिंसा के मामले की सूचना तुरंत जिला विधिक सेवा प्राधिकार व महिला हेल्पलाइन को दें. महिला हेल्पलाइन के काउंसिलर द्वारा उचित परामर्श देकर घरेलू हिंसा के मामलों को सुलझाने का प्रयास किया जाता है. इस मौके पर महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक आरती कुमारी, महिला विकास निगम के परियोजना प्रबंधक विनय प्रताप, अल्पावास गृह की साधना कुमारी, जिला संसाधन केंद्र के जिला समन्वयक प्रकाश रंजन व विकास नारी समिति के मुख्य कार्यपालक सुबोध कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.आज मनायी जायेगी कर्पूरी जयंतीफोटो-गया. गुरुवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी जायेगी. इसकी तैयारी में जदयू नेता जुटे हैं. इधर, बुधवार को गांधी मैदान में जिला 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों को धरातल पर उतारने में जदयू कार्यकर्ताओं को महती भूमिका निभाने का निर्देश दिया गया. इस बैठक में 20 सूत्री सदस्य विनोद कुमार व सोनम दास सहित काफी संख्या में जदयू नेता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
घरेलू हिंसा रोकने में लोग निभाएं भूमिका : जिला जज
घरेलू हिंसा रोकने में लोग निभाएं भूमिका : जिला जजफोटो-घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 व जेंडर विषय पर कार्यशाला आयोजितवरीय संवाददाता, गया जिला व्यवहार न्यायालय में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार व महिला विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में घरेलू हिंसा अधिनियम-2005 व जेंडर विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिला व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement