कोंच: कोंच थाना क्षेत्र के मंझियावां गांव में एक विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. जानकारी के अनुसार, मंझियावां निवासी श्रीकांत शर्मा की पत्नी सुलोचना देवी पीएचसीएच में मौत से जूझ रही है.
इस मामले में पीड़िता की शिकायत पर कोंच थाने में मंझियावां निवासी रवींद्र शर्मा, रीमा देवी, लाला शर्मा, शिव जतन शर्मा व उनकी पत्नी सहित छह लोगों के विरुद्ध जान मारने की नीयत से आग लगाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कोंच थाने की पुलिस ने इस प्राथमिकी की पुष्टि की है. पीड़िता ने अपने शिकायत में बताया है कि दो दिन पूर्व वह घर में अकेली थी. उस वक्त उसके पति शौच के लिए घर से बाहर निकले थे.
इसी दौरान उक्त लोगों ने उसे पकड़ा और केरोसिन डाल कर आग लगा कर जान से मारने की कोशिश की. इससे वह बुरी तरह झुलस गयी है. घटना को अंजाम देकर हमलावर वहां से फरार हो गये. बाद में उसे पति ने स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया. लेकिन, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.