10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किउल-गया पैसेंजर लूटकांड का आरोपित गिरफ्तार

किउल-गया पैसेंजर लूटकांड का आरोपित गिरफ्तारकोतवाली थाने क्षेत्र के मिचैइया गली नयी गोदाम मुहल्ले का रहनेवाला है अमित कुमारपांच नवंबर को मानपुर स्टेशन व शहीद ईश्वर चौधरी हॉट के बीच ट्रेन में हुई थी लूटपाटसंवाददाता, गयारेल पुलिस की टीम ने गुरुवार की शाम किउल-गया पैंसेजर ट्रेन (53629) लूटकांड में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया. रेल […]

किउल-गया पैसेंजर लूटकांड का आरोपित गिरफ्तारकोतवाली थाने क्षेत्र के मिचैइया गली नयी गोदाम मुहल्ले का रहनेवाला है अमित कुमारपांच नवंबर को मानपुर स्टेशन व शहीद ईश्वर चौधरी हॉट के बीच ट्रेन में हुई थी लूटपाटसंवाददाता, गयारेल पुलिस की टीम ने गुरुवार की शाम किउल-गया पैंसेजर ट्रेन (53629) लूटकांड में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन के दौरान छापेमारी कर कोतवाली थाने क्षेत्र के मिचैइया गली नयी गोदाम मुहल्ले से अमित कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में रेल एसपी के आदेश पर युवक से पूछताछ के लिए शुक्रवार को पटना से कुछ अधिकारी आकर गया आयेंगे. उन्होंने बताया कि ट्रेन लूटकांड में सात-आठ अपराधी शामिल थे. छापेमारी टीम में एएसआइ मोहम्मद तसलीम खान सहित अन्य सिपाही शामिल थे. गौरतलब है कि गत पांच नवंबर को मानपुर स्टेशन व शहीद ईश्वर चौधरी हॉट के बीच हथियारों से लैस सात से आठ अपराधियों ने किउल-गया पैंसेजर ट्रेन (53629) लूटपाट की थी. अपराधियों ने तीन व्यवसायियों ने करीब 66 हजार रुपये लूट लिये थे. इसकी प्राथमिकी रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें