गया: महिला विकास निगम व डीएफआइडी के सहयोग से सोमवार को नगर प्रखंड के घुटिया गांव में महिलाओं को जागरूक करने के लिए शिविर लगाया गया.
विकास नारी शक्ति महिला स्वावलंबी समिति द्वारा आयोजित इस शिविर में महिलाओं को कुपोषण से बचने, गर्भवती महिलाओं की देखभाल, स्वच्छ जल का उपयोग, स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के साथ ही विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाव के उपाय बताये गये.
साथ ही इस शिविर में सामुदायिक प्रोत्साहन योजना के बारे में भी बताया गया. इसमें जिला पार्षद रीता देवी, मुखिया दौलती देवी, सरपंच इंद्रदेव प्रसाद, महिला विकास निगम के डीपीएम मनोज कुमार, फेडरेशन की अध्यक्ष जय देवी, शुब्बी खातून, राकेश कुमार, अशरफ आलम, विकास चंद्र दयाल सहित गांव की काफी महिलाएं शामिल हुईं.