मंगलवार की रात किरानी घाट के पास की गयी थी लूटपाट
गया : समाहरणालय परिसर स्थित कृषि विभाग में पोस्टेड क्लर्क राम नरेश सिंह के साथ मंगलवार की रात अपराधियों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के किरानी घाट पुल के पास लूटपाट की. उनके पास से पांच सौ रुपये व एक मोबाइल लूट लिये.
क्लर्क से शोर मचाया. इसी बीच वहां कोतवाली थाने का गश्ती दल वहां पहुंच गया. पुलिस ने वहां से भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, राम नरेश सिंह का पैतृक गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गेरे में है.
वह अपने रिश्तेदार के निधन के बाद आयोजित श्रद्ध में शरीक होकर बागेश्वरी स्थित अपने आवास लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की. कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों की पहचान किरानी घाट मुहल्ला निवासी हरन मांझी व डिस्को मांझी के रूप में की गयी है. इन दोनों से पूछताछ की गयी. इनकी निशानदेही पर लूटकांड में शामिल अपराधियों की पहचान की गयी है. इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.