गया : इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड (आइपीसीएल) गया (शहरी), बोधगया व मानपुर में बिजली वितरण की तैयारी में जुटी है. इसके लिए मंगलवार को आइएमए हॉल में कंपनी के अधिकारियों ने चैंबर्स ऑफ कॉमर्स, आइमए के सदस्यों, होटल एसोसिएशन व प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की.
कंपनी के सीइओ सिद्धार्थ मेहता ने बताया कि गया (शहरी), बोधगया व मानपुर क्षेत्र में पावर डिस्ट्रिब्यूशन की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बिजली वितरण को लेकर हो रही समस्याओं के बारे में बैठक में मौजूद लोगों के विचार जाने.
उन्होंने कहा कि बिजली वितरण के लिए इंडिया पावर कारपोरेशन लिमिटेड का चयन कर लिया गया है. लेकिन, अभी फाइनल एग्रीमेंट नहीं हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही एग्रीमेंट हो जायेगा. इसके बाद अगले जनवरी-फरवरी तक कंपनी पावर डिस्ट्रिब्यूशन का काम शुरू कर सकती है.
वरिष्ठ प्रबंधक किशोर कुणाल ने बताया कि कंपनी ने अपने इलाकों का सर्वे शुरू कर दिया है. पावर डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर लोगों की समस्याओं को भी जानने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने बताया कि कंपनी बिजली वितरण, बिलिंग, बिलिंग में सुधार व तारों की समस्याएं भी देखेगी.