गया : पूर्व मध्य रेलवे के मुगलसराय मंडल वित्त प्रबंधक आदित्य सोम कुंवर ने शनिवार की सुबह गया जंकशन के पीआरएस कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री कुंवर को कई खामियां मिलीं.
इस दौरान रेल टिकट आरक्षण कार्यालय के पास लगी आरक्षण जांच मशीन (कियोस्क) बंद रहने पर मंडल वित्त प्रबंधक नाराज हुए और विभागीय अधिकारी को बुला कर पूछा कि यह मशीन क्यों बंद है. इसके बाद मशीन को चालू किया गया.
मंडल वित्त प्रबंधक ने आरक्षण कार्यालय के बाहर पीआरएस कर्मचारियों की मोटसाइकिलें लगी देखीं. इस उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द जल्द बाइक हटाने का निर्देश दिया. इस दौरान श्री कुंवर ने आरक्षण कार्यालय व बुकिंग कार्यालय में सिस्टम व प्रिंटर की भी जांच की.
निरीक्षण के दौरान मंडल वित्त प्रबंधक के आये कर्मचारियों ने विभाग की कमियों का नोट बनाया और तसवीरें भी खीचीं. नोट व तसवीरें लेकर मंडल वित्त प्रबंधक अपने साथ मुगलसराय मंडल कार्यालय ले गये.
मंडल वित्त प्रबंधक ने पीआरएस कार्यालय के निरीक्षण के बाद अपने टीम के साथ आइडब्ल्यू कार्यालय की जांच की. आइडब्लू कार्यालय की दीवार में दरार मिलने पर नाराज आदित्य सोम कुंवर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जब कार्यालय का यह हाल है, तो रेल कॉलोनियों में कर्मचारी आवासों का क्या हाल होगा.
उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द आइडब्ल्यू विभाग की मरम्मत करा कर एक रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहां. श्री कुंवर ने भंडारघर की भी जांच की किया व फाइनेंस से जुड़े अन्य विभागों की भी जांच की.