गया : डीएम संजय कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में बुधवार से गांधी मैदान के चारों तरफ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी. डीएम ने अर्थमूवर (जेसीबी) से खाली पड़ी दुकानों को तोड़वा दिये.
गाैरतलब है कि डीएम ने सबसे पहले तमाम सरकारी निर्माणों को ही हटाने का निर्देश जारी किया है. बुधवार को नगर निगम द्वारा निर्मित खाली पड़े मार्केट कॉम्प्लेक्स को तोड़ा गया. इसके अलावा डीएम ने गांधी मैदान में बने सीडीपीओ कार्यालय के भी भवन को तोड़ने का आदेश जारी किया है. इसके बाद अन्य निर्मित भवनों को भी नोटिस देकर हटाया जायेगा.
गांधी मैदान की स्थिति बेहतर करने की कोशिश : डीएम ने कहा कि गांधी मैदान की स्थिति को बेहतर करने कोशिश है. इसके तहत पहले मैदान को चारों तरफ से अतिक्रमणमुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसके बाद मैदान का सौंदर्यीकरण शुरू कराया जायेगा. मैदान में बने सरोवर में पानी का इंतजाम कर वहां मनोरंजन के साधन मुहैया कराये जायेंगे. साथ ही, मैदान में एक चिल्ड्रेन पार्क बनाने की भी योजना है. श्री अग्रवाल ने बताया कि पूरे गांधी मैदान की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का आदेश जारी किया गया है. गांधी मैदान की चहारदीवारी पर चिपकाये गये पोस्टर-बैनर लगानेवालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
समाजसेवी की पहल पर हाइकोर्ट ने दिया था आदेश : प्रतिज्ञा संस्था के अध्यक्ष सह समाजसेवी बृजनंदन पाठक ने भी गांधी मैदान बने स्थायी भवनों को अतिक्रमण बताते हुए इन्हें हटाने के लिए हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. न्यायालय ने गांधी
मैदान से अवैध निर्माण हटाने का आदेश जारी किया था.
गौरतलब है कि पूर्व में श्री पाठक ने फल्गु नदी के अतिक्रमण का भी मामला कोर्ट में उठाया था. कोर्ट के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने नदी में बने कुछ भवनों को तोड़ कर हटाया था. हालांकि यह मामला अभी ठंडे बस्ते में है. फल्गु नदी से अतिक्रमण हटाने के लिए अब कोई प्रयास नहीं हो रहा है.