गया: ‘बेटियों की घटती आबादी : चुनौतियां और जिम्मेवारी’ विषय पर स्वराजपुरी रोड स्थित भारत सेवाश्रम संघ में शनिवार की सुबह 11.30 बजे कार्यशाला आयोजित की जायेगी.
इस कार्यशाला के माध्यम से बुद्धिजीवी अपने-अपने विचार व्यक्त करेंगे. कार्यशाला में बेटियों की घटती संख्या पर विचार-विमर्श किया जायेगा. कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों के विद्वान व गण्यमान्य हिस्सा लेंगे और देश में लड़कियों की तेजी से घटती संख्या के कारणों पर विस्तृत से अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे.
साथ ही इस विषय पर विस्तृत चर्चा के साथ आम लोगों को संदेश देने का प्रयास भी करेंगे. गौरतलब है कि दकियानूसी परंपरा के अलावा बेटों की चाहत में भ्रूणहत्या तक करने से लोग गुरेज नहीं कर रहे हैं. इसका असर समाज में दिखने लगा है, जो चिंता का विषय है.