गया: राज्य सरकार के निर्णय के अनुसार निबंधन शुल्क में वृद्धि कर दी गयी है. यह 15 मई से लागू होनेवाली है. इसके कारण 14 मई, यानी पुराने शुल्क के अंतिम दिन लगभग 600 निबंधन हुए. एक दिन में इतना अधिक निबंधन पिछले 25 वर्षो में नहीं हुआ था.
बिहार दस्तावेज नवीस संघ के कार्यालय मंत्री रेवती रमण सिन्हा ने बताया कि एक दिन में लगभग साढ़े चार सौ रजिस्ट्री करायी गयी थी. लेकिन, 15 मई से निबंधन शुल्क बढ़ाने के निर्णय के कारण मंगलवार को लगभग 600 निबंधन हुए. दस्तावेज नवीस संध के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद, सचिव विनोद शर्मा झा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 15 प्रतिशत और देहाती क्षेत्र में 50 प्रतिशत निबंधन शुल्क में वृद्धि की गयी है.
इसके कारण मंगलवार को गया व्यवहार न्यायालय से लेकर दुर्गाबाड़ी मुहल्ले तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं. निबंधन कार्यालय में जिले के कई प्रखंडों से आये हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी रही.