12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैदियों पर एफआइआर, पर अधिकारियों को छूट

कैदियों पर एफआइआर, पर अधिकारियों को छूटफ्लैग..फिर वही कहानी. सेंट्रल जेल में छापा, मोबाइल फोन, सिम व रुपये बरामदशुक्रवार की अहले सुबह जेल में हुई छापेमारीफोटो-वरीय संवाददाता, गया एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस अधिकारियों को सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े नक्सलियों द्वारा मोबाइल फोन […]

कैदियों पर एफआइआर, पर अधिकारियों को छूटफ्लैग..फिर वही कहानी. सेंट्रल जेल में छापा, मोबाइल फोन, सिम व रुपये बरामदशुक्रवार की अहले सुबह जेल में हुई छापेमारीफोटो-वरीय संवाददाता, गया एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस अधिकारियों को सेंट्रल जेल में बंद कुख्यात अपराधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े नक्सलियों द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से गिराेह को चलाने की सूचना के बाद डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार की अहले सुबह जेल में छापेमारी की गयी. इस दौरान पुलिस ने चार मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, तीन चार्जर व 1825 रुपये बरामद किये. इस छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गयी. इस मामले को लेकर सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व सदर एसडीओ विकास कुमार जायसवाल की शिकायत पर जेल में बंद पांच कैदियों के विरुद्ध रामपुर थाने में नामजद एफआइआर दर्ज करायी गयी है. जेल में छापेमारी के दौरान कैदियों के पास से मोबाइल फोन, सिम कार्ड व रुपये सहित अन्य प्रकार के सामान बरामद होना आम बात है. जेल में जब भी छापेमारी होती है, तब कैदियों के पास से आपत्तिजनक सामान बरामद होते हैं. इस बार भी सामान हुए और कैदियों के विरुद्ध रामपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी गयी. लेकिन, जेल के किसी भी अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई. सुबह तीन बजे से साढ़े छह बजे तक चली छापेमारीडीएम ने जेल में छापेमारी की योजना गुरुवार की देर रात दो बजे बनायी. सिटी एसपी रविरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया. इस टीम में सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, काेतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण, डेल्हा इंस्पेक्टर चेतनानंद झा, रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, सिविल लाइंस के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, चंदौती के प्रभारी थानाध्यक्ष अली अंसारी, सब इंस्पेक्टर निवास कुमार, चेरकी थानाध्यक्ष अरुण कुमार व सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इमरान आदि थे. अलग-अलग टीमों में बंट कर पुलिसवालों ने जेल में छापेमारी की. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान जेल के वार्ड नंबर 5/1 में बंद बुनियादगंज थाने के खंजाहापुर के दुर्गा कुमार के पास से मोबाइल फोन का एक सिम बरामद हुआ. इसी बिल्डिंग के वार्ड नंबर 5/3 की सीढ़ी के पास एक कोने से दो मोबाइल फोन बरामद हुए. वार्ड संख्या 1/2 में बंद बोधगया थाने के दुर्गापुर के संजय मांझी की बेड से सिम व उसी सेल में बंद मगध विश्वविद्यालय थाने के मुबारकपुर के विनोद मांझी के पास से भी एक सिम कार्ड बरामद किया. उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या 1/1 में बंद बोधगया थाने के अमवां गांव के उदय कुमार सिंह के पास से भी सिम कार्ड बरामद हुआ. साथ ही अतरी थाने के मालती गांव के (हत्या मामले में 18 जनवरी 2003 से उम्रकैद की सजा काट रहे) छोटन सिंह के पास से एक मोबाइल फोन, उसमें लगे दो सिम कार्ड व 1825 रुपये बरामद किये गये. सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, फिर भी जेल में सेंधमारी जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के बाद सेंट्रल जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी. जेल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बगल में ही सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की 159 वीं बटालियन का मुख्यालय स्थापित कर दिया गया. लेकिन, अब सवाल है कि सुरक्षा के तगड़े इंतजाम होने के बाद भी जेल के अंदर मोबाइल फोन, चार्जर व सिम कार्ड सहित अन्य प्रकार के आपत्तिजनक सामान कैसे चले जाते हैं? अगर सामान जेल के मुख्य गेट से होकर नहीं जाते हैं, तो क्या आसमान से जाते हैं. जब भी छापेमारी होती है, तो वरीय अधिकारी इस सवाल का जवाब जेल प्रशासन से क्यों नहीं मांगते. अगर जेल प्रशासन के पास इसका कोई सटीक जवाब नहीं है, तो स्वाभाविक जेल के वरीय अधिकारियों के इशारे पर ही गड़बड़ी होती है. जेल प्रशासन पर होनी चाहिए कार्रवाई जेल में जब भी छापेमारी होती है, वहां से ऐसे सामान बरामद होते हैं. इसमें जेल प्रशासन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन, इस मामले में कार्रवाई को लेकर सक्षम अधिकारी एसएसपी हैं. वह फिलहाल छुट्टी पर हैं. एसएसपी के आने के बाद इस मामले पर विचार-विमर्श किया जायेगा, ताकि एेसे गंभीर मसले पर कार्रवाई हो सके. रविरंजन कुमार, सिटी एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें