बोधगया: सुरक्षा के लिहाज से महाबोधि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन के साथ प्रवेश पर रोक के बावजूद इन दिनों मंदिर परिसर में धड़ल्ले के साथ लोग मोबाइल फोन के साथ मंदिर के गर्भगृह तक प्रवेश कर जा रहे हैं. मंदिर में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर ही सुरक्षाकर्मियों द्वारा इसकी जांच की जाती है.
लेकिन, यहां अधिकतर हाथों में मोबाइल फोन देखे जा रहे हैं. स्थानीय बौद्ध भिक्षुओं व विदेशी सैलानियों के हाथों में मोबाइल देख कर बीटीएमसी द्वारा बनाये गये मोबाइल काउंटर में मोबाइल जमा कर मंदिर में प्रवेश करनेवाले अन्य श्रद्धालु व सैलानी अपने को ठगा महसूस करने लगते हैं. इस बाबत डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी.