देवघर : बुधराम साह लेन स्थित चीनी गोला में रविवार को झारखंड प्रांत कृषि उत्पादन बाजार समिति भंग करो संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के संयोजक नारायण टिबड़ेवाल ने की.
बैठक में आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से चलाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान प्रथम चरण में जिले के हर बाजार(कस्बे) में बैठक कर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. वहीं दूसरे चरण में रांची में पूरे झारखंड के व्यापारियों का विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही फरवरी 2014 में रांची से रथयात्रा निकाली जायेगी.
जो पूरे राज्य के विभिन्न जिलों, प्रखंडो में भ्रमण करेगी व व्यापारियों को जागृत कर सरकार व राजनीति दलों को इसे भंग करने के लिए तैयार करेगी. उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक श्री टिबड़ेवाल ने कहा कि कृषि उत्पादन बाजार समिति सफेद हाथी है.
इससे सरकार को न एक पैसे का राजस्व मिलता है और न किसानों को किसी प्रकार का लाभ मिलता है. ये संस्था सिर्फ व्यापारियों से जायज–नाजायज वसूली करती है. इसे भंग करने से झारखंड की जनता को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी. इसे भंग करना जनहित में है. बैठक में रामावतार भालोटिया, सुरेश चंद्र रूंगटा, शीतला चरण द्वारी, अनिल केसरी, रवि टिबड़ेवाल, अनिल सुल्तानियां, संतोष भुवनियां,पवन बरनवाल, अजरुन अग्रवाल, शिव नारायण साह सहित जसीडीह, मधुपुर, रोहिणी,घोरमारा, सारवां आदि के व्यापारी उपस्थित थे.