गया: टाइम कोचिंग संस्थान के गया सेंटर ने शहर के नूतन नगर स्थित नेवारी हाउस में एक्वा रेजिया (साइंस क्विज) का आयोजन किया. इसमें शहर के 10 स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया. इसके सिटी फाइनल स्टेज में पांच स्कूलों की टीमों ने अपना स्थान बनाया. इनमें डीएवी कैंट एरिया, क्रेन मेमोरियल, नाजेरथ एकेडमी, केंद्रीय विद्यालय संख्या दो व नेशनल हेराल्ड शामिल हैं.
फाइनल स्टेज में डीएवी कैंट एरिया के आनंद कुमार व विद्यभूषण ने अपनी जगह बनायी. अब इन दोनों छात्रों को कोलकाता में आयोजित रिजनल स्टेज के क्विज में शामिल होने का मौका मिलेगा.
संस्थान के निदेशक जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि एक्वा रेजिया देश का सबसे बड़ा क्विज कॉन्टेस्ट है, जिसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस व लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी स्थान मिल चुका है. श्री शर्मा ने सफल छात्रों को रिजनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं भी दीं.