गया: महापर्व छठ के अवसर पर गुरुवार को गया शहर में 63,523 लीटर सुधा दूध की बिक्री हुई. बुधवार को 36,197 लीटर दूध की आपूर्ति की गयी थी. मगध डेयरी के कार्यपालक पदाधिकारी (सीइओ) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि डिमांड के अनुसार दूध की सप्लाइ की गयी. कहीं से भी दूध की कमी की कोई शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि एक लीटर व आधा लीटर के पैकेट 50: 50 के अनुपात में बनाये गये थे.
जानकारी के अनुसार, सुधा दूध के पार्लरों में देर शाम तक दूध के पैकेट उपलब्ध थे. छठ पर्व में इस बार अच्छी बात यह रही कि बुधवार व गुरुवार को शहर में कहीं भी दूध की कमी नहीं हुई. पिछले वर्ष छठ के दौरान सुबह-सुबह ही दूध की किल्लत हो गयी थी. हाफ लीटर के पैकेट बाजार से गायब थे.
मगध में 1.17 लाख लीटर बिका सुधा दूध : सीइओ ने बताया कि गुरुवार को गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिले में एक लाख 17 हजार लीटर दूध की बिक्री हुई. एक लीटर के 58,556 पैकेट व हाफ लीटर के 57,903 पैकेट बनाये गये थे. बुधवार को मगध के पांचों जिलों में 51,400 लीटर दूध की आपूर्ति की गयी थी.