गया: शेरघाटी थाने के बीटी बिगहा गांव निवासी शिवनारायण सिंह ने बेटे विनीत विनम्र को डेंगू वार्ड में एक सप्ताह से भरती करा रखा है. उन्होंने बताया कि विनीत पटना में रह कर पढ़ाई करता है.
विगत पांच नवंबर को वह घर लौटा. सिर दर्द की शिकायत के बाद उसे मगध मेडिकल में भरती कराया गया. जांच के बाद डेंगू से पीड़ित होने की बात सामने आयी. इसके बाद उसे डेंगू वार्ड में भरती तो कर दिया गया. पर, स्लाइन के अलावा अन्य कोई दवा नहीं दी जा रही है.
गैस से लेकर विटामिन तक की दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. कमोबेश यही शिकायत इमामगंज थाने के रानीगंज निवासी अखिलेश सिंह की है. वह पंजाब से गत पांच नवंबर को लौटे हैं. सिर दर्द व बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे. उन्हें अस्पताल में भरती कर लिया गया. जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि वह डेंगू से पीड़ित हैं. तब से वह अस्पताल में भरती हैं. लेकिन, ज्यादातर दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं. हालांकि, अस्पताल अधीक्षक ने अस्पताल में सभी दवाएं उपलब्ध रहने का दावा किया है.