13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के सहयोग से की गयी घाटों की सफाई

ग्रामीणों के सहयोग से की गयी घाटों की सफाईफोटो- रोहित कुमार, 1,2,3,4, घाटों की सफाई करते ग्रामीणसंवाददाता, गयानगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के विशुनगंज स्थित जमकरण घाट की शुक्रवार को ग्रामीणों व लोगों ने साफ-सफाई की. जदयू नेता रंजीत कुशवाहा ने बताया कि घाट से गंदगी हटायी गयी. घाट से लेकर रोड, नाली व कचरे […]

ग्रामीणों के सहयोग से की गयी घाटों की सफाईफोटो- रोहित कुमार, 1,2,3,4, घाटों की सफाई करते ग्रामीणसंवाददाता, गयानगर प्रखंड की धनसीर पंचायत के विशुनगंज स्थित जमकरण घाट की शुक्रवार को ग्रामीणों व लोगों ने साफ-सफाई की. जदयू नेता रंजीत कुशवाहा ने बताया कि घाट से गंदगी हटायी गयी. घाट से लेकर रोड, नाली व कचरे को साफ किया गया. घाटों पर चारों ओर बिजली की व्यवस्था कर दी गयी है. छठव्रतियों की सेवा के लिए समितियों के लोग तट पर तैनात रहेंगे. व्रतियों के घाट के पास पहुंचने के लिए सीढी बनायी गयी है.दूर-दराज से आते हैं लोगग्रामीणों ने बताया कि विशुनगंज स्थित जमकरण घाट पर छठ व्रत करने दूर-दराज से लोग आते हैं. छठ पर्व के दिन घाट पर मेला भी लगता है. दूर-दराज से आये लोगों को रहने के लिए आवासन की सुविधा भी दी जाती है. प्रशासन का नहीं रहता सहयोग ग्रामीणों ने बताया कि हर साल छठ पूजा के मौके पर ग्रामीणों व समितियों के सहयोग जमकरण घाट की साफ-सफाई की जाती है. जदयू नेता ने बताया कि प्रशासन की ओर घाट की सफाई नहीं करायी जाती, इसीलिए आपसी सहयोग व चंदा से घाट की सफाई करायी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें