17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब के जेल में बंद है मोहनपुर का युवक

सऊदी अरब के जेल में बंद है मोहनपुर का युवकजेद्दा में दिलशाद खां की गाड़ी से एक युवक की हो गयी थी मौतकोर्ट ने लगाया है लगभग 35 लाख रुपये का जुर्माना संपत्ति बेच कर बेटे को विदेश भेजा, अब मुसीबत गले पड़ीमां को उम्मीद, बेटे को छुड़ाने में केंद्र सरकार से मिलेगी मददफोटो-बाराचट्टी 04-फाइल […]

सऊदी अरब के जेल में बंद है मोहनपुर का युवकजेद्दा में दिलशाद खां की गाड़ी से एक युवक की हो गयी थी मौतकोर्ट ने लगाया है लगभग 35 लाख रुपये का जुर्माना संपत्ति बेच कर बेटे को विदेश भेजा, अब मुसीबत गले पड़ीमां को उम्मीद, बेटे को छुड़ाने में केंद्र सरकार से मिलेगी मददफोटो-बाराचट्टी 04-फाइल फोटोप्रतिनिधि, बाराचट्टीगया जिले के मोहनपुर के ईटरा गांव का दिलशाद खां पिछले तीन साल से सऊदी अरब के जेल में बंद है. उसके घरवालों के पास इतना सामर्थ्य नहीं है कि वे उसे छुड़ा सकें. दिलशाद पर वहां के एक कोर्ट ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में दोषी करार देते हुए करीब 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.जानकारी के अनुसार, करीब छह साल पहले ईटरा गांव के मुशर्रफ खां का निधन हो गया. इसके बाद उनका बेटा दिलशाद खां अगस्त, 2012 में नौकरी की तलाश में सऊदी अरब के जेद्दा शहर गया. वहां किसी फलेसुलेमान अत मुतेरी के यहां गाड़ी चलाने का काम करने लगा. गाड़ी ड्राइविंग के दौरान उसकी गाड़ी से एक युवक की मौत हो गयी. जेद्दा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मामला कोर्ट गया, तो उस पर दो लाख रियाल (लगभग 35 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया. जेद्दा पुलिस व कोर्ट ने दिलशाद के परिजनों को इस बाबत सूचना भेजी. इधर, दिलशाद की मां ताहिरा खातून व भाई अंसार को जब इस बात की जानकारी हुई, तो उन पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा. ताहिरा तो पहले बेटे के विदेश के जेल में बंद हाेने से सदमे में आ गयी, उसके बाद जुर्माने की राशि ने बेटे को मुक्त कराने की उम्मीद को ही खत्म कर दिया. ताहिरा ने बताया कि उनके पास तो इतने रुपये भी नहीं कि दुबई जाकर अपने बेटे को देख सकें. गांव के लोगों का कहना है कि दो बेटों व छह बेटियों की मां ताहिरा ने घर की बेहतरी के लिए घर की संपत्ति बेच कर अपने एक बेटे को विदेश भेजा, लेकिन वह खुद मुसीबत में फंस गया. ताहिरा की एकमात्र उम्मीद अब केंद्र सरकार से है. ताहिरा ने बताया कि पिछले दो वर्षों से उसकी तबीयत काफी खराब है. पैसे की कमी के कारण वह ठीक से इलाज भी नहीं करा पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें