17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंगलराज के ट्रेलर की शुरुआत : प्रेम कुमार

जंगलराज के ट्रेलर की शुरुआत : प्रेम कुमारफोटो: प्रेसवार्ता में शामिल नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधायक डॉ अनिल कुमार व अन्य.एनडीए को वोट देनेवालों को किया जा रहा टारगेट : डॉ अनिल कुमारसंवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत की खबर फैलते ही पूरे बिहार में जंगलराज के ट्रेलर की शुरुआत हो गयी […]

जंगलराज के ट्रेलर की शुरुआत : प्रेम कुमारफोटो: प्रेसवार्ता में शामिल नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार, पूर्व विधायक डॉ अनिल कुमार व अन्य.एनडीए को वोट देनेवालों को किया जा रहा टारगेट : डॉ अनिल कुमारसंवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत की खबर फैलते ही पूरे बिहार में जंगलराज के ट्रेलर की शुरुआत हो गयी है. लूट व हत्या का दौर चल पड़ा है. आम लोग खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. ये बातें टिकारी प्रखंड के फेनागी गांव का भ्रमण कर लौटे भाजपा नेता सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने गुरुवार को रेडक्रॉस के पास हम (सेकुलर) के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता में कहीं. डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि मतगणना के दिन आठ नवंबर को खरखुरा में पंकज कुमार को गोली मार दी गयी. 10 नवंबर को टिकारी के फेनगी गांव में मुरारी केवट की चुनावी रंजिश में गला दबा कर हत्या कर दी गयी‍. टिकारी के महमन्ना गांव में वोट को लेकर एक दल विशेष के लोगों द्वारा हथियार प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैलाया गया और कई घरों को नुकसान पहुंचाया गया. इमामगंज के बाजार में दल विशेष के लोगों की दुकानों में चोरी को अंजाम दिया जाना व मतगणना के दिन गया कॉलेज मोड़ पर खुलेआम गोली चलाया जाना यह बताता है कि बिहार में जंगलराज की शुरुआत हो गयी है. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में संबंधित थानाें में प्राथमिकियां भी दर्ज करायी गयी हैं, लेकिन कार्रवाई करने के बजाय पुलिस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है. टिकारी के फेनागी गांव में युवक की हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है, लेेकिन दो दिन गुजरने के बाद भी कोई कार्रवाई न कर टिकारी डीएसपी मामले को ही रफा-दफा करने में जुट गये हैं. इसलिए डीएसपी को इस केस के अनुसंधान से अलग रखा जाये. डॉ कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से मृतक के परिजन को 25 लाख रुपये का मुआवजा व एक सप्ताह के अंदर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाये, नहीं तो एनडीए की तरफ से सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में मौजूद टिकारी के पूर्व विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि एनडीए के वोट देनेवाले को टारगेट कर तंग किया जा रहा है. अपराधियों को पुलिस मौन समर्थन दे रही है. इस मौके पर हिंदुस्तान आवाम मोरचा के जिलाध्यक्ष डॉ सिबगतुल्लाह उर्फ टुटू खां, हम के युवा अध्यक्ष शिवप्रकाश, जिला महासचिव शैलेंद्र सिंह, शफकत अली खां व जिला सचिव रवि कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें