वजीरगंज: गया-नवादा रोड पर वजीरगंज व मनैनी के बीच स्थित एक बंद पड़े क्रशर के पास से सोमवार की रात अगवा की गयी किराना सामान लदी पिकअप वैन के मामले में पुलिस ने लूट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार लिया है व साथ ही लूटे गये सामान व हथियार को भी बरामद कर लिया है.
वजीरगंज थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया पिकअप वैन नारदीगंज के राजीव रंजन की है. वैन को राजगीर थाने की पुलिस ने लावारिस अवस्था में लूट के दूसरे दिन बरामद किया था. वैन पर लदे सामान व लूट में शामिल तीन अपराधी को इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खुदागंज से गिरफ्तार कर लिया गया है.
सबसे पहले गौतम कुमार को जमुआवां क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर खुदागंज थाने की पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर पिल्खी गांव से सत्येंद्र कुमार उर्फ इचना व ब्रह्मचारी पांडेय को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके खिलाफ सड़क पर वाहन लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने जैसे कई मामले हैं. इस मामले में सत्येंद्र पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस ने बताया कि लूट के सामान व एक कट्टा ब्रम्हचारी पांडेय के गोदाम व सुरेश प्रसाद के खुदागंज स्थित टावर रूम से बरामद किया गया है. इस कांड में शामिल 10 अपराधियों में अन्य सात की पहचान कर ली गयी है. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.