गया: प्रेम प्रसंग में फरार युवती की गिरफ्तारी के बाद सिविल लाइंस की पुलिस रविवार की देर रात मेडिकल जांच के लिए युवती को लेकर प्रभावती अस्पताल पहुंची. मौके पर डॉक्टर के उपस्थित नहीं रहने पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों के साथ अपशब्द का प्रयोग करते हुए हंगामा किया.
अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिसकर्मियों को समझाने की भरपूर कोशिश की. और बताया कि डॉक्टर सुषमा वर्मा थोड़ी देर पहले ही अस्पताल से गयी है. रात में डॉक्टर ऑन कॉल रहते हैं. इमरजेंसी की स्थिति में अस्पताल आते हैं. मेडिकल जांच कराना इमरजेंसी नहीं है. लेकिन पुलिसकर्मी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे.
जानकारी मिलने पर डॉ वर्मा अस्पताल पहुंची. इससे पूर्व यह सुन कर युवती के साथ पुलिसकर्मी चलता हो गये कि उनका सारा करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका है. सोमवार को 10 बजे के बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर युवती का मेडिकल जांच कराया. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के जिला प्रवक्ता डॉ उमेश कुमार वर्मा ने पुलिस द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों के साथ किये गये व्यवहार की निंदा की है. साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग एसएसपी से की है.