12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज का खेल परिसर बना शौच का सुरक्षित स्थल!

कॉलेज का खेल परिसर बना शौच का सुरक्षित स्थल!अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में गंदगी का अंबारदीवार को तोड़ करा बना लिया गया है रास्ता फोटो: सनत 46,47 : कॉलेज में लगा गंदगी का अंबारसंवाददाता, गयाअनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज में गंदगी के अंबार से पूरा कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थी परेशान हैं. कॉलेज के खेल परिसर को अलीगंज, […]

कॉलेज का खेल परिसर बना शौच का सुरक्षित स्थल!अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में गंदगी का अंबारदीवार को तोड़ करा बना लिया गया है रास्ता फोटो: सनत 46,47 : कॉलेज में लगा गंदगी का अंबारसंवाददाता, गयाअनुग्रह मेमोरियल (एएम) कॉलेज में गंदगी के अंबार से पूरा कॉलेज प्रशासन व विद्यार्थी परेशान हैं. कॉलेज के खेल परिसर को अलीगंज, इमलियाचक व भठबिगहा के लोगों द्वारा शौचालय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा आसपास के लोगों के जानवरों के लिए यह चरागाह भी है. कॉलेज के पिछले हिस्से में दीवार तोड़ कर मुहल्लेवालों ने रास्ता बना लिया है. कॉलेज प्रशासन ने कई बार थाने में शिकायत दर्ज करायी, पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई. बीएड कॉलेज भवन के पास होटल द्वारा इतना गंदगी फैला दी गयी है कि आये दिन प्राध्यापक व होटल मालिक से बकझक होती है.कॉलेज परिसर में 35 दुकानेंकॉलेज परिसर में 35 बाहरी दुकानें हैं. कॉलेज को प्रतिदुकान प्रतिमाह एक हजार रुपये मिलते हैं. इसके अलावा कावेरी होटल को चलाने के लिए कॉलेज ने 1300 वर्गफुट जमीन दिया है. इसके एवज में कॉलेज को 18 हजार प्रति महीना किराया मिलता है. होटल से अग्रीमेंट में तय किया गया था कि कॉलेज में एक कैंटीन बनाया जायेगा, लेकिन नहीं बना. कैंपस की सभी दुकानें 15 साल की लीज पर हैं. मना करने पर लड़ाई-झगड़ा पर होते हैं उतारू आसपास के लोगों ने कॉलेज परिसर को शौचालय बना लिया है. कॉलेज परिसर को गंदा कर दिया है. मना करने पर लड़ाई-झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं. बीएड भवन के पास कावेरी होटल द्वारा कचरा फेंका जा रहा है.होटल मालिक को हिदायत दी गयी है. कैंटीन का निर्माण जल्द करा लिया जायेगा. दुकान का निर्माण लोक लेखा समिति के आदेश पर किया गया था. खेल परिसर की दो एकड़ जमीन में मुहल्लेवालों द्वारा नाला का पानी बहाया जा रहा है.डॉ साकेत बिहारी सिंह, प्रभारी प्राचार्य , एएम कॉलेज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें