कार व स्कूल बस में टक्कर, सात घायलघायल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य एक की हालत गंभीर, गया रेफर फोटो- 02 व 03 दुर्घटना में घायल लोग और क्षतिग्रस्त कार व बस.प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमसआमस थाना क्षेत्र के हमजापुर के पास इमामगंज मोड़ पर रविवार की शाम एक कार (बीआर 02बी-4385) व स्कूल बस (बीआर 23 ए-4321) की आमने-सामने की टक्कर में कार में सवार सात लोग घायल हो गये. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया. कार के चालक को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार सवार इमामगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज से गुरुआ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार हमजापुर के इमामगंज मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही एक चौगाई स्थित आरआर पब्लिक स्कूल की बस से भिड़ गयी. इससे कार में बैठे गुरुआ के मिरचक निवासी चालक डॉ विक्रम विमल (38), डुमरिया की जगतपुर निवासी डॉ राखी वर्मा (35), नीरज रंजन (30), सोनल कुमार (12), गुरुआ के माेनल कुमार (आठ) व दो अन्य लोग घायल हो गये. पता चला है कि सभी एक ही परिवार के हैं. हादसे की सूचना मिलते ही आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन मौके पर पहुंचे और दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. इधर, डॉ विक्रम विमल की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वह इमामगंज के रानीगंज में पत्नी के साथ प्रैक्टिस करते हैं.
BREAKING NEWS
कार व स्कूल बस में टक्कर, सात घायल
कार व स्कूल बस में टक्कर, सात घायलघायल सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य एक की हालत गंभीर, गया रेफर फोटो- 02 व 03 दुर्घटना में घायल लोग और क्षतिग्रस्त कार व बस.प्रतिनिधि, शेरघाटी/आमसआमस थाना क्षेत्र के हमजापुर के पास इमामगंज मोड़ पर रविवार की शाम एक कार (बीआर 02बी-4385) व स्कूल बस (बीआर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement