पत्रकार के बच्चाें की शिक्षा ली जिम्मेवारीफोटो-1,2,3 – कष्ठा गांव में पत्रकार के परिजनों से मिलतीं जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी.प्रतिनिधि, परैयादिवगंत पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय के परिजनों के मदद के लिए बुधवार को मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, बोधगया की निदेशक जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी कष्ठा गांव स्थित उनके घर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि मृत पत्रकार के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए उनकी संस्था उन्हें गोद लेगी. बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व हॉस्टल की भी सुविधा दी जायेगी. उन्होंने संस्था की ओर से पत्रकार की पत्नी ज्योति देवी को पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी. साथ ही, हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया. मम्मी जी ने कहा कि मिथिलेश कुमार पांडेय एक निडर पत्रकार थे. विकास कार्यों में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. उनकी हत्या की जितनी भी निंदा की जाये, कम ही है. इस मौके पर संस्था के सचिव मुन्ना पासवान भी मौजूद थे. गौरतलब है कि मम्मी जी से पहले डीएम संजय अग्रवाल, सांसद सुशील सिंह व गुरुआ से भाजपा प्रत्याशी राजीव नंदन समेत सहित लोग पत्रकार के परिवार की मदद के लिए आगे आये हैं.
पत्रकार के बच्चों की शक्षिा ली जम्मिेवारी
पत्रकार के बच्चाें की शिक्षा ली जिम्मेवारीफोटो-1,2,3 – कष्ठा गांव में पत्रकार के परिजनों से मिलतीं जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी.प्रतिनिधि, परैयादिवगंत पत्रकार मिथिलेश कुमार पांडेय के परिजनों के मदद के लिए बुधवार को मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट, बोधगया की निदेशक जेनी पेरे उर्फ मम्मी जी कष्ठा गांव स्थित उनके घर पहुंचीं. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement