23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्वे में मिला एक करोड़ से अधिक का माल

गया: टैक्स की चोरी कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचानेवाले व्यवसायी वाणिज्य कर विभाग के निशाने पर हैं. विभाग के अधिकारियों ने शहर के पंचायती अखाड़ा मुहल्ले में स्थित एसबी इलेक्ट्रिकल्स, टिकारी रोड में श्रीराम तिलकुट भंडार के पीछे स्थित देव इलेक्ट्रिकल्स और बाटा मोड़ स्थित लोहानी इलेक्ट्रिकल्स पर छापेमारी की. शुक्रवार से एसबी इलेक्ट्रिकल […]

गया: टैक्स की चोरी कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचानेवाले व्यवसायी वाणिज्य कर विभाग के निशाने पर हैं. विभाग के अधिकारियों ने शहर के पंचायती अखाड़ा मुहल्ले में स्थित एसबी इलेक्ट्रिकल्स, टिकारी रोड में श्रीराम तिलकुट भंडार के पीछे स्थित देव इलेक्ट्रिकल्स और बाटा मोड़ स्थित लोहानी इलेक्ट्रिकल्स पर छापेमारी की. शुक्रवार से एसबी इलेक्ट्रिकल के ठिकानों में रखे बिजली के सामान की सूची अधिकारियों ने 24 घंटे में 36 पेज में तैयार की है.

उन्होंने इनकी कीमत एक से डेढ़ करोड़ रुपये के बीच में आंकी है. अब व्यवसायी से इनकी खरीदारी व टैक्स भुगतान से संबंधित कागजात मांगा गया है. वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों की माने तो, अगर व्यवसायी संबंधित कागजात पेश करने में असमर्थ रहते हैं, तो उन पर करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना किया जायेगा. पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष कम टैक्स देने के कारण एसबी इलेक्ट्रिकल्स पर छापेमारी हुई.

15 लाख के सामान मिले : मगध प्रमंडल के वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ विनोद कुमार दुदानी ने बताया कि शहरी इलाके में स्थित देव व लोहानी इलेक्ट्रिकल्स के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी.

इसके लिए वाणिज्य कर पदाधिकारी आरबी सिंह व महंथ बैठा के नेतृत्व में एक टीम और दूसरी टीम वाणिज्य कर पदाधिकारी विजय कुमार आजाद, राज किशोर शाह व वकील प्रसाद यादव के नेतृत्व में बनायी गयी. छापेमारी के दौरान लोहानी इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में साफ-सफाई के लिए सामान हटा दिये गये थे.

इस कारण सर्वे नहीं हो पाया. देव इलेक्ट्रिकल्स में छापेमारी के दौरान करीब 15 लाख रुपये के सामान मिले. ये दोनों दुकान वाणिज्य कर विभाग में निबंधित नहीं हैं. दोनों में वर्षो से बिजली के सामान का थोक व्यवसाय होता है. इधर, सूत्र बताते हैं कि अगर, देव इलेक्ट्रिकल्स भी अगर 15 लाख रुपये के सामान की खरीदारी व टैक्स भुगतान से संबंधित कोई कागजात नहीं पेश करता है, तो इसके व्यवसायी पर भी चार से पांच लाख रुपये की पेनाल्टी लगायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें