गया: एक बार फिर स्कूली बस की अनियंत्रित गति ने शहर में कोहराम मचा दिया. शहर में आयुक्त आवास के सामने शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे तक्षशिला स्कूल के बच्चों को ले जानेवाली बस संख्या बीआर 2 जे/ 8118 ने मोटरसाइकिल पर सवार दो छात्रों को कुचल दिया. आमने-सामने की इस टक्कर में दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो गये.
घायल होनेवाले छात्रों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोरापुर गांव के रहनेवाले 18 वर्षीय अरविंद मेहता और वजीरगंज के रहनेवाले 18 वर्ष ब्रजेश कुमार शामिल हैं. मौके पर बस का ड्राइवर फरार हो गया. इधर, दोनों घायलों को आसपास के लोगों ने मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भरती करवाया. लेकिन, दोनों युवकों की स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. इधर, घटनास्थल पर पहुंचे रामपुर थाने की पुलिस ने वहां से दुर्घटनाग्रस्त बस व मोटरसाइकिल संख्या बीआर 2 एस/ 0968 को जब्त कर थाने ले आयी.