गया: हरिदास सेमिनरी स्कूल में जिला स्तरीय जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन किया गया. इसमें कृषि क्षेत्र में लीला महतो स्मारक उच्च विद्यालय सोहैपुर के छात्र दीपक कुमार की प्रदर्शनी का चयन किया गया.
इसी प्रकार पर्यावरण में महावीर इंटर स्कूल, गया के सूरज कुमार, स्वास्थ्य व ऊर्जा में मारवाड़ी उच्च विद्यालय के छात्र क्रमश: हिमांशु कुमार व चंदन कुमार व संसाधन में रामरुचि बालिका उच्च विद्यालय की छात्र रजनी कुमारी की प्रदर्शनी चयन हुआ. अब ये अपने-अपने प्रदर्शनी को बिहार दिवस पर पटना के गांधी मैदान में 11 से 13 नवंबर को राज्य स्तरीय जवाहर लाल नेहरू बाल विज्ञान प्रदर्शनी में लगा सकेंगे. इस मौके पर प्रदर्शनी लगाये जाने से पूर्व मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्राचार्य ब्रजभूषण सिंह चौहान ने प्रदर्शनी के औचित्य पर विस्तार से चर्चा की.
प्रदर्शनी का संचालन भगवान प्रसाद शर्मा ने किया. इस मौके पर डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ विजय कुमार सिन्हा, डॉ नफासत करीम समेत विभिन्न स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थे.