19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व पोलियो दिवस पर निकाली रैली

गया: पोलियोरोधी वैक्सीन के जन्मदाता डॉ जोनाक साल्क के जन्म दिवस 24 अक्तूबर को पूरा विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाता है. रोटरी इंटरनेशनल ने विश्व से पोलियो के समूल नाश का बीड़ा उठाया है. अब पोलियो का वायरस लगभग खत्म हो चुका है. रोटरी के पूर्व गवर्नर योगेश गंभीर ने कहा है कि […]

गया: पोलियोरोधी वैक्सीन के जन्मदाता डॉ जोनाक साल्क के जन्म दिवस 24 अक्तूबर को पूरा विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाता है. रोटरी इंटरनेशनल ने विश्व से पोलियो के समूल नाश का बीड़ा उठाया है. अब पोलियो का वायरस लगभग खत्म हो चुका है. रोटरी के पूर्व गवर्नर योगेश गंभीर ने कहा है कि 13 जनवरी, 2009 को भारत में पोलियो का अंतिम मामला सामने आया था.

उन्होंने दावा किया है कि 13 जनवरी, 2014 तक भारत पोलियो मुक्त हो जायेगा. दो साल से पोलियो के एक भी मरीज भारत में नहीं मिले हैं. उनका दावा यह भी कि देश भर के 17.2 करोड़ बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाये गये हैं. रोटरी गया सिटी के तत्वावधान में विश्व पोलियो दिवस के मौके पर कुजापी स्थित टेंपल ऑफ लर्निग स्कूल के छात्रों द्वारा पोलियो उन्मूलन पर एक रैली निकाली गयी. इस मौके पर तख्तियों पर लिख कर लोगों को 13 जनवरी, 2014 तक भारत पोलियो मुक्त देश होने की बात बतायी गयी.

रोटरी गया सिटी के अध्यक्ष उदय शंकर वर्मा, रोटरी क्लब ऑफ गया के अध्यक्ष डा ख्वाजा वसीम जान, रोटरी क्लब ऑफ गया सेंट्रल के अध्यक्ष विनय कुमार व सचिव रोटेरियन रंजन कुमार ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल भारत में 1400 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है. लोगों को जागरूक बनाने के लिए पोलियो रैली भी निकाली जाती है. रैली में रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के अध्यक्ष उदय शंकर वर्मा, सचिव डॉ विनोद कुमार, डॉ रतन कुमार, प्रमोद कुमार, जेनी पेरे, टेंपल ऑफ लर्निग के निदेशक राज कुमार प्रजापति व प्राचार्य देवेंद्र कुमार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें