गया: गया जंकशन पर बुधवार को मुगलसराय मंडल के डीआरएम अनूप कुमार ने उतरना मुनासिब नहीं समझा. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डेहरी से मानपुर स्टेशनों के बीच उन्हें निरीक्षण करना था. हालांकि, अन्य स्टेशनों का उन्होंने निरीक्षण किया.
उनके आने से जंकशन पर अधिकारी व कर्मचारी चुस्त-दुरुस्त दिखे. दो नंबर प्लेटफॉर्म पर सैलून आने की सूचना पर अधिकारी स्वागत करने पहुंचे, लेकिन श्री कुमार का सैलून मानपुर जंकशन रवाना हो गया. वहां से लौटने के बाद निरीक्षण वैन एक नंबर प्लेटफॉर्म पर रुका. उनके वैन को आसनसोल पैंसेजर समझ यात्रियों ने अपने सामान उठा लिये थे. डीआरएम श्री कुमार ने विंडो व रोड साइड का निरीक्षण. गया जंकशन छोड़ डेहरी से मानपुर तक हर एक स्टेशन का निरीक्षण किया.
गया जंकशन पर अधिकारियों ने वहीं उनसे मुलाकात की. वह बिना प्लेटफॉर्म पर उतरे ही मुगलसराय रवाना हो गये. इस मौके पर स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, चीफ मेडिकल अफसर वीवी सिंह, कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) के लाल बाबू, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, स्टेशन मास्टर विपिन कुमार सिन्हा, पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, सीआइटी यूपी सिन्हा, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अधीक्षक पीएस दूबे आदि मौजूद थे.