गया: कोतवाली थाने के नयी गाेदाम-पहसी लेन में रहनेवाली होमियोपैथ महिला चिकित्सक रचना सिन्हा के घर में घुस कर बुधवार की देर रात तीन चोरों ने चोरी की. लेकिन, भागने के दौरान एक चोर छत से गिर कर घायल हो गया. लोगों ने उसे पकड़ा और जम कर पिटाई कर दी. लोगों ने उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया. घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस वहां पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया.
कोतवाली इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि पकड़े गये चोर की पहचान कोतवाली थाने के रामधनपुर-पहसी लेन नंबर एक के रहनेवाला राजा कुमार के रूप में की गयी है.
वह अपने तीन साथियों के साथ रचना सिन्हा के घर में चोरी करने घुसा था. उसने अपने साथियों के सहयोग से वहां से लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सामान की चोरी कर ली. पकड़े गये चोर का इलाज जयप्रकाश नारायण अस्पताल में कराया गया और उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.