13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं बिहार के विकास के लिये,वो मोदी के विनाश के लिये मांग रहे वोट-मोदी

मैं बिहार के विकास के लिये,वो मोदी के विनाश के लिये मांग रहे वोट-मोदी – मुझे रोकने के लिये किया गया हर तरह का षडयंत्र – षडयंत्र के लिये छोटे भाई और बड़े भाई को बताया जिम्मेवार – चुनाव में साजिश की जताई आशंका – चुनाव आयोग से विशेष सतर्कता बरतने का किया अपील विकास […]

मैं बिहार के विकास के लिये,वो मोदी के विनाश के लिये मांग रहे वोट-मोदी – मुझे रोकने के लिये किया गया हर तरह का षडयंत्र – षडयंत्र के लिये छोटे भाई और बड़े भाई को बताया जिम्मेवार – चुनाव में साजिश की जताई आशंका – चुनाव आयोग से विशेष सतर्कता बरतने का किया अपील विकास कुमार भभुआ(कार्यालय). हम बिहार के विकास के लिये वोट मांग रहे हैं और वे लोग मोदी के विनाश के लिये वोट मांग रहे हैं. भभुआ के एयरपोर्ट मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें पीएम नरेंद्र मोदी ने कही. उन्होंने राजद-जदयू व कांग्रेस के महागठबंधन को महास्वार्थ बंधन बताते हुए कहा कि उनके और हमारे भाषण को सुनिये और अपने विचारों के तराजू पर जब तौलियेगा तो यह पता लगेगा कि हम बिहार के विकास के लिये,बिहार में परिवर्तन के लिये वोट मांग रहे हैं. और वे लोग अपने भाषण में सिर्फ यही कहते हैं कि मोदी का विनाश कर के रहेंगे.उनके इस महास्वार्थ बंधने को पहचानना जरूरी है. जिन्होंने 60 साल तक बिहार में राज्य किया और 35 साल कांग्रेस,15 साल लालू,और दस साल नीतीश ने.उन्हें इस चुनाव में अपने काम का हिसाब देना चाहिए. लेकिन वे काम का हिसाब देने के बजाय मोदी के विनाश की बात कह रहे हैं. जेपी के नाम पर राजनीति करने वाले ये लोग कल जेपी जयंती को रिश्वत का लेन देन करते दिखाई दे रहे थे.जितने दिन भाजपा के साथ रहे कोई स्टिंग सामने नहीं आया. लेकिन जिन्हें कोर्ट ने मुहर लगा दिया,चुनाव लड़ने से वंचित कर दिया है उनके साथ जाते ही इन्हें भी वही आदत लग गयी. प्रधानमंत्री ने जदयू के एक मंत्री द्वारा पैसे लेने का वीडियो वॉयरल होने के बाद छोटे भाई और बड़े भाई पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार सामने आने के बाद भी उनके पास लाज शरम नाम की कोई चीज नही है. इन लोगों ने बिहार की इज्जत को मिट्टी में मिलाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें