12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिंडदानियों को मिली टेंट की छांव

गया: पितृपक्ष मेले के दौरान धूप में पिंडदान करनेवाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए देवघाट के सामने फल्गु नदी में टेंट लगा दिये गये हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद नदी में तीन टेंट लगाये गये हैं. सोमवार को पिंडदानियों की सुविधा को लेकर की गयी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीएम […]

गया: पितृपक्ष मेले के दौरान धूप में पिंडदान करनेवाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए देवघाट के सामने फल्गु नदी में टेंट लगा दिये गये हैं. डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश के बाद नदी में तीन टेंट लगाये गये हैं. सोमवार को पिंडदानियों की सुविधा को लेकर की गयी व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीएम ने नदी में लगाये गये टेंट का जायजा लिया व पिंडदानियों से बात भी की.
गयावासियों को दिया धन्यवाद: मेला क्षेत्र का जायजा लेते वक्त डीएम संजय अग्रवाल ने कई पिंडदानियों से भी बातचीत की व मेले में किसी तरह की परेशानी होने के बारे में जानना चाहा. इस दौरान हजारीबाग (झारखंड) से पिंडदान करने आये सीबीआइ से रिटायर्ड एसपी एससी ठाकुर ने मेले को लेकर की गयी व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भीड़ के अनुसार जिला प्रशासन ने सुरक्षा के साथ-साथ सभी तरह की मुकम्मल व्यवस्था की है. इसके लिए वह व्यक्तिगत तौर पर डीएम को धन्यवाद देते हैं. इसी तरह मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर से आये अशोक पटेल ने कहा कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई के साथ ही हर क्षेत्र में सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ गयावासियों को वह धन्यवाद देना चाहते हैं. श्री पटेल ने व्यवस्था की सराहना करते हुए गयावासी व सरकारी कर्मचारियों द्वारा सहयोग करने के प्रति आभार व्यक्त किया. पटना से आये पिंडदानी चेतन व मानबंश ने भी व्यवस्था को संतोषजनक बताया व कहा कि भीड़ के हिसाब से सभी तरह के इंतजाम से वह संतुष्ट हैं. अन्य पिंडदानियों ने भी संतुष्टि जाहिर की.
नदी में लगेंगे शावर
बारिश नहीं होने के कारण नदी का पानी सूख गया है. इस कारण पिंडदानियों को स्नान व तर्पण करने में असुविधा हो रही है. डीएम ने इसके लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को नदी में चार चापाकल व दो बोरिंग कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पिंडदानियों को फल्गु नदी में नदी के पानी से ही तर्पण व आचमन कराने के लिए नदी में ही बोरिंग के माध्यम से शावर लगा कर पानी उपलब्ध कराया जायेगा. इससे पिंडदानी नदी में ही स्नान व तर्पण कर सकेंगे.
स्वास्थ्य शिविरों का भी लिया जायजा
इस दौरान देवघाट पर सुरक्षा में तैनात रैप की महिला जवानों से भी डीएम ने बातचीत की व सुरक्षा को लेकर हर वक्त चौकन्ना रहने को कहा. बढ़ती गरमी को देखते हुए डीएम ने स्वास्थ्य शिविरों की भी जांच की और बगैर यूनिफॉर्म में तैनात कई डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मचारियों का क्लास लिया. डीएम ने इसके बाद नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया व उन्हें बताया गया कि अब तक नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मेले की भीड़ में बिछड़े 625 लोगों को अपनो से मिलवाया गया है. इसके साथ ही कॉल सेंटर के माध्यम से भी सैकड़ों पिंडदानियों की समस्याओं का निदान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें