गया: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के अंतर्गत डेल्हा बस स्टैंड के पास बुधवार की सुबह करीब 10 बजे 11 केवी का बिजली तार टूट कर सड़क पर आ गिरी. इससे रास्ते से गुजर रहे कई राहगीर उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गये. कुछ देर के लिए घटना स्थल पर अफरातफरी मच गयी. घटना के समय तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी.
बिजली अधिकारियों को सूचना देने के बाद बिजली काटी गयी. हालांकि, इस घटना में कोई जन-माल के नुकसान की सूचना नहीं हुआ. इस संबंध में सहायक अभियंता नरेंद्र कुमार ने बताया कि तार टूटने की घटना दिन के करीब 10 बजे घटी थी. सूचना मिलते ही तत्काल बिजलीकर्मी उसकी मरम्मती करने में जुट गये.
उन्होंने बताया कि करीब 12 बजे तक तार जोड़ दिया गया, लेकिन पावर सब स्टेशन के डीसी में आयी तकनीकी खराबी के कारण तीन बजे के बाद बिजली की आपूर्ति की जा सकी.