19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में गयी ठेकेदार की जान

गया : डेल्हा थाने के कॉटन मिल-पुलिस अड्डा के पास सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में 32 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह डेल्हा थाने के छोटकी नवादा मुहल्ले का रहनेवाला था. इस घटना के बाद छोटकी नवादा मुहल्ले में गम का माहौल है. इस घटना को लेकर पूरे दिन गहमागहमी बनी […]

गया : डेल्हा थाने के कॉटन मिल-पुलिस अड्डा के पास सोमवार की सुबह हुए सड़क हादसे में 32 वर्षीय मुकेश कुमार की मौत हो गयी. वह डेल्हा थाने के छोटकी नवादा मुहल्ले का रहनेवाला था.
इस घटना के बाद छोटकी नवादा मुहल्ले में गम का माहौल है. इस घटना को लेकर पूरे दिन गहमागहमी बनी रही. जानकारी के अनुसार, मुकेश मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था. इसी बीच कॉटन मिल-पुलिस अड्डा के पास एक तेज गति से आ रहे चारपहिये वाहन ने जोरदार धक्का मार दी.
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास के लोगों ने उसे तुरंत मगध मेडिकल में भरती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने घटनास्थल के पास छानबीन की.
लेकिन, टक्कर मारनेवाले वाहन का कोई सुराग नहीं मिला.2005 में हादसे में ही पिता की हो गयी थी मौत : मुकेश के पिता राजकुमार रेलवे ड्राइवर थे. 2005 में लोको में ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेन के दो इंजन आपस में टकरा गये थे.
इन दोनों इंजन की चपेट में ड्राइवर राजकुमार आ गये थे. इससे उनकी मौत हो गयी थी. इस सदमे से उनके परिवारवाले उबर भी नहीं पाये थे कि सड़क हादसे में अब उनके बेटे मुकेश की मौत हो गयी.
मुकेश पटना में रह कर ठेकेदारी करता था. उसे एक बेटी व एक बेटा है. मुकेश की मौत की खबर सुनते ही छोटकी नवादा मुहल्ले में सैकड़ों लोग जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें