17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

130 हज यात्रियों को लेकर उड़ा पहला विमान

बोधगया : सूबे के 130 हज यात्रियों (आजमीन-ए-हज) ने मंगलवार को गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने एयरपोर्ट टर्मिनस में हज यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर सुखद यात्र की कामना की.सऊदी अरब के विमान (एक्सवाइ 7501) से मंगलवार की सुबह 11.10 बजे हज यात्री गया एयरपोर्ट […]

बोधगया : सूबे के 130 हज यात्रियों (आजमीन-ए-हज) ने मंगलवार को गया एयरपोर्ट से मक्का-मदीना के लिए उड़ान भरी. डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने एयरपोर्ट टर्मिनस में हज यात्रियों को गुलाब का फूल भेंट कर सुखद यात्र की कामना की.सऊदी अरब के विमान (एक्सवाइ 7501) से मंगलवार की सुबह 11.10 बजे हज यात्री गया एयरपोर्ट से रवाना हुए.
हज को जानेवालों में 80 पुरुष व 50 महिलाएं हैं. इनकी उम्र 17 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक है. इनमें गया जिले के 42 यात्रियों के साथ-साथ पटना, नालंदा, जहानाबाद, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, रोहतास व मुजफ्फरपुर के हज यात्री भी हैं. बुधवार की सुबह 11 बजे विमान संख्या एक्सवाइ 7505 से 132 यात्रियों के हज पर जाने की भी सूचना है.
पटना से आये थे यात्री: पटना स्थित हज भवन से बसों द्वारा यात्रियों को गया एयरपोर्ट लाया गया. इसके बाद टिकट के साथ-साथ इमिग्रेशन फॉर्म भर कर रजाकारों के सहयोग से हज यात्रियों को एयरपोर्ट टर्मिनल तक पहुंचाया गया. टर्मिनस के अंदर सुरक्षा, लगेज की जांच व इमिग्रेशन फॉर्म पर स्वीकृति के अलावा सभी यात्रियों को 1500-1500 रियाल भी सौंपे गये.
इसके बाद गया एयरपोर्ट से मंगलवार से ही शुरू किये गये एयरोब्रिज से सभी हज यात्रियों को विमान तक ले जाया गया. विमान में बैठने से पहले सभी हज यात्री अपने-अपने परिजनों के गले मिले. परिजनों ने उनके सकुशल वापसी की दुआ मांगी.
मांगेंगे अमन-चैन व बरकत की दुआ: मक्का-मदीना जाने के लिए विमान पर बैठने से पहले कई यात्रियों ने कहा कि हज यात्र पर जानेवाले लोगों की तंदुरुस्ती के साथ-साथ सूबे में अमन-चैन व बरकत की दुआ मांगी जायेगी.
गोपालगंज के अब्दुल रजाक अंसारी, रक्सौल के लाल मोहम्मद हाफिज तयात, पटना के मोहम्मद जावेद अख्तर व अन्य हज यात्रियों ने कहा कि अल्लाह के रहमोकरम से वे लोग सकुशल वापस लौटेंगे.
इंतजाम की सराहना : हज यात्रियों ने गया एयरपोर्ट पर अपनी खिदमत में किये गये इंतजाम की सराहना भी की. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट में वाटरप्रूफ पंडाल बना कर आरामगाह, नमाजगाह, स्नानघर, शौचालय, शुद्ध पेयजल व चिकित्सा शिविर का प्रबंध किया है.
हज यात्रियों व उनके साथ आये परिजनों को कोई असुविधा नहीं हो, इसके लिए डीएम, नोडल पदाधिकारी इश्तियाक अजमल, संयोजक मोती करीमी व अन्य लोग जुटे रहे. 60 महिला-पुरुष रजाकारों को हज यात्रियों की सेवा में लगाया गया है. वहीं, एयरपोर्ट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें