गया : बरसात के इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आये दिन सर्पदंश से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, लेकिन समुचित इलाज के अभाव में उन्हें बचा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसी ही एक घटना गत शुक्रवार को पहाड़पुर गांव के सुरेश विश्वकर्मा के 12 वर्षीय बेटे राजू के साथ हुई. सर्पदंश के बाद एंटी स्नैक वेनम सीरम नहीं मिल सका, जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने गया-डोभी रोड को घंटों जाम रखा. इसके बाद मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक ने पटना से 54 वायल एंटी स्नैक वेनम सीरम मंगवाया गया है
Advertisement
अस्पतालों में आया एंटी स्नैक वेनम सीरम
गया : बरसात के इस मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गयी हैं. आये दिन सर्पदंश से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं, लेकिन समुचित इलाज के अभाव में उन्हें बचा पाना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसी ही एक घटना गत शुक्रवार को पहाड़पुर गांव के सुरेश विश्वकर्मा के 12 वर्षीय बेटे […]
सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि जेपीएन (सदर) अस्पताल समेत सभी अनुमंडलीय अस्पतालों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) में पहले से ही एंटी स्नैक वेनम सीरम व एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि हर पीएचसी में कम-से-कम चार वायल एंटी स्नैक वेनम सीरम व 20 से 30 वायल एंटी रैबीज वैक्सीन उपलब्ध कराया गया है. वहीं, विभाग के स्टोर में 800 वायल एंटी रैबीज वैक्सीन व 23 वायल एंटी स्नैक वेनम सीरम रखा है, ताकि जरूरत पड़ने पर जिले के अस्पतालों को मुहैया कराया जा सके.
बाजार में आसानी से दवा उपलब्ध नहीं : विभिन्न प्रकार की दवाओं की एजेंसी शारदा इंटरप्राइजेज के पास भी फिलवक्त एंटी स्नैक वेनम सीरम उपलब्ध नहीं है. गया जिला दवा विक्रेता संघ के सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि देश में एकमात्र भारत सीरम कंपनी ही एंटी स्नैक वेनम सीरम बनाता है. एक वायल एंटी स्नैक वेनम सीरम की कीमत 618 रुपये हैं, लेकिन यह आसानी से बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाता है. वैसे इसकी मांग भी कम ही होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement