गया: दुर्गापूजा, बकरीद व दीपावली को लेकर शहर में चहल-पहल काफी बढ़ गयी है. दुकानें भी ग्राहकों के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है. बाजारों में खरीदारी की भीड़ उमड़ने लगी है. आलम यह है कि शाम के समय शहर के मशहूर मार्केट से पैदल गुजरना भी मुश्किल हो रहा है. सबसे ज्यादा भीड़ कपड़े की दुकानों में लग रही है. खरीदारों में महिलाओं की संख्या अधिक है. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को ध्यान रखते हुए कई डिजाइन के कपड़े मंगवाये हैं.
हैंडवर्क व डिजाइनर साड़ियों की मांग
त्योहारों के मौके पर पारंपरिक परिधानों को पहनने का हमेशा से ही रिवाज रहा है. समय-समय पर बस इसके अंदाज में बदलाव नजर आता है. इस बार साड़ियों व सूट में कई डिजाइन बाजार में उपलब्ध हैं. कहीं डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन है, तो कहीं हैंडवर्क की साड़ियों की भरमार. साड़ियों के बाजार पर नजर डालें, तो फैंसी हैंडवर्क व डिजाइनर साड़ियों के अलावा बुटिक, बाहुबली, पटोला हाफ एंड हाफ समेत कई अन्य वैरायटी भी बाजार में हैं. हैंडवर्क साड़ियां कोलकाता से तो बाकी अन्य सूरत और दिल्ली से मंगाये जा रहे हैं. महिला खरीदारों की मानें तो साड़ियों का अपना अलग अंदाज है, लेकिन इस बार उनकी पसंद की फेहरिस्त में कुरती भी शामिल है. खास कर लड़कियां इस पर कुरती और स्लैक्स पर विशेष ध्यान दे रही हैं. व्यवसायी शुभ्रा गुप्ता कहती हैं कुरती व स्लैक्स को पहनना व मेंटेन रखना आसान होता है. यहीं कारण है कि लड़कियों के साथ-साथ महिलाओं का भी रुझान इसके प्रति बढ़ा है.
बाइकों की बुकिंग जारी
पहले आम धारणा थी कि गाड़ियों की खरीद दीपावली के मौके पर हो तो बेहतर है. पर, अब यह धारणा भी टूट गयी है. दुर्गापूजा के मौके पर भी गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो गयी है. लोग बाइक एजेंसी में एडवांस बुकिंग करा रहे हैं. व्यवसायियों की मानें, तो बाइकों के अलावा स्कूटी व स्कूटर खरीदने के लिए भी बुकिंग की जा रही है. अधिकांश बुकिंग नवमी व दशमी के लिए की जा रही है.