गया: चाकंद ओपी क्षेत्र के नवगढ़ गांव के पास झाड़ी से अर्धबेहोशी की हालत में एक छह वर्षीया बच्ची को कुछ महिलाओं ने बुधवार को बरामद किया. गांव वालों ने दुष्कर्म होने की आशंका को भांपते हुए बच्ची की दयनीय स्थिति को देख उसे चाकंद बाजार स्थित निजी क्लिनिक में इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन डॉक्टरों ने मना कर दिया.
इसके बाद लोगों ने चाकंद ओपी के प्रभारी साजिद हुसैन को इसके बारे में सूचना दी. उन्होंने बच्ची को गया शहर के प्रभावती अस्पताल में भरती कराया. लेकिन, बच्ची की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल रेफर कर दिया. बच्ची का इलाज करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगायी गयी है.
इस टीम में शामिल एक डॉक्टर ने फोन पर प्रभात खबर को बताया कि बच्ची की जान बचना हमलोगों की प्राथमिकता है. स्थिति खतरे से बाहर आने के बाद इस बात की जांच की जायेगी कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं. इस संबंध में एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की पहचान नहीं हो पायी है. घटनास्थल और उसके आसपास के इलाके में बच्ची के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को भेजा गया है. बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं, यह जांच के बाद ही अस्पष्ट हो पायेगा.